×

IPL में लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने ICC रैंकिंग में लगाई छलांग

पाकिस्‍तन को दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पारी और 55 रनों से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 4, 2018 2:39 PM IST

लीड्स टेस्ट में मेजबान इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को पारी और 55 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्‍लैंड को इंग्‍लैंड में 22 साल बाद टेस्‍ट सीरीज हराने का पाकिस्‍तान का सपना सपना ही रह गया। दो मैचों की ये सीरीज बराबरी पर खत्‍म हुई। लीड्स टेस्‍ट के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्‍होंने टेस्‍ट मैच होने के बावजूद वनडे की तरह 79.21 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बटलर ने 11 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से इस मैच में 101 गेंदों पर 80 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rashid-khan-becomes-second-fastest-to-reach-50-wickets-in-t20i-718120″][/link-to-post]

आईसीसी से मिला इनाम

पाकिस्‍तान सीरीज से पहले बटलर ने दो साल पहले इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में वापसी की। वापसी पर इस शानदार आगाज के लिए आईसीसी ने भी उन्‍हें बड़ा इनाम दिया। इस सीरीज के बाद सोमवार को आईसीसी ने ताजा टेस्‍ट रैंकिंग जारी की। इसमें बटलर को 19 पायदान की उछाल मिली। इस सीरीज से पहले बटलर टेस्‍ट रैंकिंग में 82वें वायदान पर थे। ताजा रैंकिंग में वो 63वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। बटलर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में लगातार पांच मैचों में अर्धशतक लगाया था। ऐसा करके उन्‍होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा

TRENDING NOW

इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज एलिस्‍टर कुक एक पायदान की छलांग के साथ अब टेस्‍ट रैंकिंग में 13वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास और मोहम्मद आमीर की टेस्‍ट रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब्‍बास 20वें और आमीर 32 स्‍थान पर बने हुए हैं। लेग स्पिनर ऑलराउंडर शाहदाब खान गेंदबाजी में तीन पायदान उपर पहुंचते हुए 93 और बल्‍लेबाजी में 108वें स्‍थान पर आ गए हैं। तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 18 पायदान की छलांग लगाई। वो अब 98वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।