×

पहली बार भारतीय टीम में एक साथ प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बने धुर विरोधी

कार्तिक की पहली पत्‍नी से मुरली विजय ने की थी शादी

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 14, 2018 7:56 PM IST

अफगानिस्‍तान ने गुरुवार को बैंगलोर के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में मैदान पर उतरते ही अपना डेस्‍ट डेब्‍यू किया। अफगानिस्‍तान टेस्‍ट क्रिकेट खेलने वाला 12वां देश बन गया है। ऐतिहासिक डेब्‍यू टेस्‍ट मैच के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफगानिस्‍तान को बधाई दी। इस मैच में एक और इतिहास बना। भारत अफगानिस्‍तान टेस्‍ट मुकाबले में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले दिनेश कार्तिक और मुरली विजय पहली बार एक साथ प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बने।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-got-another-rahul-at-number-3-after-long-time-virender-sehwag-tweeted-720036″][/link-to-post]

कार्तिक ने आठ साल बाद खेला टेस्‍ट

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भी दोनों 15 सदसीय टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा थे, लेकिन उस मैच में कार्तिक को प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। कार्तिक ने साल 2004 में अपना डेब्‍यू किया था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने उन्‍हें टेस्‍ट क्रिकेट में पूरी तरह से रिप्‍लेस कर दिया। साल 2011 में कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था। जिसके बाद उन्‍हें अब अफगानिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट खेलने का मौका मिला है। मुरली विजय टेस्‍ट टीम में सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर खेलते हैं।

विजय ने की कार्तिक की पत्‍नी से शादी

TRENDING NOW

मुरली विजय और दिनेश कार्तिक दोनों ही तमिलनाडु से ताल्‍लुक रखते हैं। दोनां तमिलनाडु रणजी टीम के लिए खेल चुके हैं। एक जमाने में दोनों अच्‍छे दोस्‍त हुआ करते थे, लेकिन दोनों की दोस्‍ती में उस वक्‍त दरार आ गई जब कार्तिक की पहली पत्‍नी निकिता से विजय की नजदीकियां बढ़ने लगी। बताया जाता है कि दोनों के अफेयर के चलते ही कार्तिक ने निकिता से तलाक ले लिया। जिसके कुछ समय बाद विजय ने निकिता से शादी कर ली। बाद में कार्तिक स्‍क्‍वैश प्‍लेयर दीपिका पल्‍लीकल से शादी कर ली।