×

IND vs AFG: 2 सुपर ओवर से निकला मैच का नतीजा, भारत ने अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप किया

भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में तीसरा T20I रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसका फैसला 2 सुपर ओवर के जरिए हुआ. भारत ने 3 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 17, 2024 11:56 PM IST

भारत ने सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराने के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. बेंगलुरु में खेले गए तीसरे मैच में दोनों ही टीमें 212 रन के स्कोर पर बनाने में कामयाब रही जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया. इसके बाद अफगानिस्तान ने सुपर ओवर में 16 ओवर रन लगा दिए. इसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भी मिलकर 16 रन बनाए और मैच फिर से सुपर ओवर में चला गया. दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 1 रन पर ही अपने दोनों विकेट गंवा दिए. इस तरह लगातार 2 सुपर ओवर के बाद मैच का नतीजा भारत के पक्ष में गया.

VIDEO: ‘अरे वीरू, इतना बड़ा बैट लगा यार’, जब अंपायर पर भड़के रोहित

रोहित ने ठोका शतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 121 रन) के शतक और रिंकू सिंह (नाबाद 69 रन) के अर्धशतक से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के तीसरे और अंतिम T20I मैच में चार विकेट पर 212 रन बनाये. रोहित ने 69 गेंद खेलते हुए अपनी नाबाद शतकीय पारी में 11 चौके और आठ छक्के जड़े. रिंकू ने 39 गेंद में दो चौके और छह छक्के लगाये. रोहित और रिंकू ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए पांचवें विकेट के लिए 95 गेंद में नाबाद 190 रन की साझेदारी निभायी.

अफगानिस्तान ने दिखाया दम

भारत के 212 रनों के जवाब में मेहमान अफगान टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार आगाज किया. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 93 रन स्कोर पर टांग दिए. 11वें ओवर में गुरबाज के रुप में अफगानिस्तान को पहला झटका लगा. गुरबाज अर्धशतक बनाकर आउट हुए. 13वें ओवर में इब्राहिम जादरान को वाशिंगटन सुंदर ने अपना शिकार बनाया. गुरबाज और जादरान दोनों 50-50 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद गुलबदीन नईब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 212 रनों के स्कोर तक ले गए जिससे मुकाबला सुपर ओवर में चला गया.

TRENDING NOW

IND vs AFG: रोहित ने रचा कीर्तिमान, T20I में ठोका 5वां शतक