×

तीसरे वनडे में कैसा होगा भारत का प्लेइंग इलेवन, कौन होगा बाहर ?

सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकने वाली है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 17, 2019 8:33 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाना है। भारतीय टीम एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी की थी। सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकने वाली है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है।

रोहित और धवन करेंगे ओपनिंग

पहले वनडे में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी जबकि शिखर धवन शून्य पर आउट हो गए थे। इस मैच में भारतीय ओपनर्स से टीम के लिए बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी।

कोहली, केदार जाधव और कार्तिक मिडिल ऑर्डर में

कप्तान विराट कोहली भी एडिलेड वनडे में शानदार शतक जमाया था। जबकि अंबाती रायडू लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे थे। उनकी जगह टीम में केदार जाधव को शामिल किया जा सकात है। दिनेश कार्तिक टीम में इन दिनों फिनिशर की भूमिका में निभा रहे हैं। दूसरे वनडे में महेंद्र सिंह धोनी के साथ उन्होंने टीम को मुश्किल से निकाला था।

महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर

टीम में विकेटकीपर की भूमिका में महेंद्र सिंह धोनी ही निभाएंगे। सीरीज के पिछले दो मुकाबले में उन्होंने दो अर्धशतक बनाया है। एडिलेड में धोनी ने आखिरी ओवर में भारत को जीत दिलाई थी।

विजय शंकर या रविंद्र जडेजा

ऑल राउंडर की भूमिका में टीम इंडिया के पास दो विकल्प मौजूद हैं। हार्दिक पांड्या के भारत लौटने के बाद पहले वनडे में जडेजा ने यह भूमिका निभाई थी। पांड्या की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है और मेलबर्न में उनको मौका दिया जा सकता है।

स्पिनर कुलदीप यादव

टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव ने पहले वनडे में तीन विकेट चकटाए थे। मेलबर्न में भी कप्तान कोहली युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप को तरजीह देते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

भुवनेश्वर, मोहम्मद शमी और खलील अहमद

TRENDING NOW

एडिलेड में मोहम्मद सिराज ने वनडे डेब्यू किया जहां वह काफी महंगे साबित हुए। उम्मीद है सिडनी में उतरी तेज गेंदबाजी तिकड़ी ही मैदान पर नजर आएगी। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के अनुभव के साथ युवा खलील अहमद तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे।