×

IND vs AUS Day 2: मुश्किल में टीम इंडिया, पंत और नितीश के ऊपर बड़ा दारोमदार

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारत की स्थिति खराब नजर आ रही है. फैंस की उम्मीदें अब ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी पर टिक गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 7, 2024 5:55 PM IST

IND vs AUS Day 2 Highlights: भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 157 रन से पिछड़ने के बाद दूसरे डे नाईट टेस्ट में दूसरे दिन शनिवार को स्टंप्स तक पांच विकेट 128 रन पर गंवाकर हार के गहरे संकट में फंस गया है.

पहले दिन की तरह दूसरा दिन भी पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (140) के शानदार शतक से पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली और स्टंप्स तक भारत के पांच विकेट झटककर सीरीज में बराबरी हासिल करने वाली जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया है.

भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल

भारत का शीर्ष क्रम पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहा. अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल सात, विराट कोहली 11 और कप्तान रोहित शर्मा छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए . युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 24 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो तथा मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया.

भारत अभी ऑस्ट्रेलिया की बढ़त से 29 रन पीछे हैं और उनकी आख़िरी बल्लेबाज़ी जोड़ी क्रीज़ पर है. स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 और नितीश कुमार राणा 14 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 15 रन बनाकर क्रीज पर है. अब पंत और नितीश पर भारत को कल पारी की हार से बचाने की जिम्मेदारी होगी.

हेड ने जड़ा दमदार शतक

इससे पहले हेड ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार 140 रन बनाए – जो इस प्रारूप में उनका आठवां शतक है – जिससे ऑस्ट्रेलिया ने चाय के बाद 87.3 ओवर में 337 रन बनाकर 157 रन की बढ़त हासिल कर ली. हेड की यह एक जबरदस्त पारी थी, जिसमें उन्होंने अपने सामान्य फ्री-फ्लोइंग कट और पुल के साथ कुछ शानदार ड्राइव लगाए और 17 चौके और चार छक्के लगाए.

दूसरे सत्र की शुरुआत हेड और मिशेल मार्श ने बुमराह की गेंद पर चौका जड़ने के साथ की, इससे पहले कि बुमराह रविचंद्रन अश्विन की स्लाइडिंग ऑफ-ब्रेक को डिफेंड करने की कोशिश करते, लेकिन गेंद पंत के पास चली गई और अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ के उंगली उठाने से पहले ही वह मैदान से बाहर चल दिए.

बाद में रिप्ले में स्निको की लाइन सपाट दिखी, जिसका मतलब था कि मार्श ने पहले कभी गेंद को नहीं छुआ था. बुमराह की गेंद को चार रन के लिए घुमाने के बाद हेड ने पिच पर आगे आते हुए उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. उन्होंने फिर से अश्विन की गेंद पर मिड-ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैर के अंगूठे से टकरा गई और मोहम्मद सिराज ने मुश्किल कैच छोड़ दिया.

डे-नाइट टेस्ट में जड़ा सबसे तेज शतक

हेड ने लगातार बाउंड्री लगाईं और हर्षित राणा की गेंद पर चार शानदार बाउंड्री लगाईं, जिनमें से एक कीपर और वाइड फर्स्ट स्लिप के बीच से निकल गई. हेड ने स्क्वायर लेग पर एक रन लेकर मात्र 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और मुट्ठी बांधकर जश्न मनाया और रॉक-द-बेबी सेलिब्रेशन किया, साथ ही हेलमेट के अंदर बैट हैंडल को पकड़कर जश्न मनाया, और दर्शकों ने स्थानीय लड़के के एक और यादगार शतक की खुशी में जोरदार शोर मचाया.

हेड ने राणा पर तीन चौके लगाने से पहले, सिराज पर एक और चौका लगाने से पहले, लॉफ्टिंग, ड्राइव और थम्पिंग करके लगातार हमला किया. हालांकि सिराज ने एलेक्स कैरी को पंत के पास 15 रन के लिए ड्राइव के पीछे से आउट किया, लेकिन हेड ने शानदार तरीके से क्लिपिंग और फ्लिकिंग करके आगे बढ़ना जारी रखा और सिराज और बुमराह की गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया, जिन्हें बाएं पैर में एडिक्टर क्षेत्र में ऐंठन के लिए चिकित्सा की आवश्यकता थी.

दूसरे दिन लय में नजर आए सिराज

लेकिन सिराज ने जवाब में एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर से हेड को बोल्ड कर उन्हें बाहर जाने का इशारा किया , जिसके बाद हेड ने तेज गेंदबाज को जवाब दिया और दर्शकों के खड़े होकर तालियां बजाने के बाद मैदान से बाहर चले गए. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने आपस में चार चौके लगाए, इससे पहले बुमराह ने चाय के समय एक शानदार इनस्विंगर से कमिंस को आउट किया.

TRENDING NOW

सिराज ने चाय के बाद मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी. भारत की तरफ से बुमराह और सिराज ने चार-चार विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और नितीश कुमार रेड्डी को एक-एक विकेट मिला.