This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND VS AUS 1st test Day 3: जायसवाल- कोहली के शतक से भारत ने कसा शिकंजा
India vs Australia Live cricket score Perth test Live Scorecard and Updates: भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य रखा.

IND VS AUS 1st test Day 3: यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100 रन नाबाद) के शतक की बदौलत भारत ने पर्थ टेस्ट में शिकंजा कस लिया है. भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य रखा, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी जीत से 522 रन दूर है, वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए सात विकेट की दरकार है.
पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने खेल के तीसरे दिन टेस्ट करियर का चौथा और ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक जड़ा. जायसवाल (161) के बाद कोहली भी इस मैच में फॉर्म में लौटे और टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा. भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी. केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली, वहीं देवदत्त पडिडकल ने 25 रन बनाए. ऋषभ पंत (01) और ध्रुव जुरेल (01) बड़ी पारी नहीं खेल सके. वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन और नीतीश रेड्डी ने 27 गेंद में 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
पहली पारी में भारतीय टीम 150 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन के स्कोर पर समेट दिया.
तीसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 12/3. 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन के स्कोर पर मैकस्वीनी, पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन का विकेट गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत से 522 रन दूर है, भारत को जीत के लिए चाहिए सात विकेट.
12 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, मार्नस लाबुशेन आउट, लाबुशेन तीन रन की पारी खेलकर आउट. जसप्रीत बुमराह को मिली दूसरी सफलता.
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, पैट कमिंस (02 रन) आउट, मोहम्मद सिराज ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. नौ रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, नाथन मैकस्वीनी खाता भी नहीं खोल सके. जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में बनाया शिकार.
विराट कोहली का शतक, कोहली के टेस्ट करियर का यह 30वां शतक है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका नौवां शतक है. भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य.
IND VS AUS 1st test Day 3 Live: 410 रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा, वाशिंगटन सुंदर (27) आउट. नाथन लायन को मिली दूसरी सफलता.
दूसरी पारी में भारत का स्कोर 400 के पार. विराट कोहली (64 रन) और वाशिंगटन सुंदर (23) की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया.
भारतीय टीम की बढ़त 400 रन के पार पहुंच गई है. टी ब्रेक तक विराट कोहली 40 और वाशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
विराट कोहली दूसरी पारी में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. कोहली के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर भी क्रीज पर डट गए हैं. भारत की बढ़त 400 से ज्यादा रन की हो गई है.
टीम इंडिया को मुकाबले में पांचवां झटका लग चुका है. टीम को यह झटका ध्रुव जुरेल के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने.
भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को नाथन लायन ने छकाते हुए सिर्फ 1 रन पर पवेलियन की राह दिखा दी.
यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारी पर ब्रेक लग गया है. यशस्वी 161 रन के स्कोर पर मिचेल मार्श का शिकार बने. जायसवाल ने अपनी पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का पर्थ में जलवा बरकरार हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150 रन पूरे कर लिए हैं.
यशस्वी जायसवाल के शतक के दमपर भारत की स्थिति मजबूत हो गई है. यशस्वी अपने 150 रन के करीब पहुंच रहे हैं.
खेल के तीसरे दिन लंच तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 275 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 141 रन और देवदत्त पडिडकल 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अब तक 74 रन जोड़े हैं, वहीं लंच तक भारत की कुल बढ़त 321 रन की हो चुकी है.
दूसरी पारी में भारत का स्कोर 250 के पार, वहीं टीम इंडिया की बढ़त 300 के पार पहुंच चुकी है. यशस्वी जायसवाल 137 रन और देवदत्त पडिडकल 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय (54 रन) साझेदारी भी हो चुकी है.
केएल राहुल आउट, भारत का पहला विकेट गिरा. केएल राहुल 77 रन की पारी खेलकर मिचेल स्टॉर्क का शिकार बने. 201 रन के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवाया है.
IND VS AUS 1st test Day 3 Live: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, उन्होंने छक्के के साथ शतक पूरा किया है. ऑस्ट्रेलिया में यशस्वी जायसवाल का पहला शतक है.