×

Ind vs Aus 3rd Test Day 2: ट्रेविस हेड- स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 405/7

India vs Australia: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन बनाए हैं. एलेक्स कैरी 45 रन और मिचेल स्टॉर्क 07 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 15, 2024 1:42 PM IST

Ind vs Aus 3rd Test Day 2: ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन बनाए हैं. एलेक्स कैरी 45 रन और मिचेल स्टॉर्क 07 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. इस सीरीज में दूसरी बार उन्होंने पांच विकेट हासिल किए हैं.

खेल का पहला दिन बारिश से प्रभावित हुआ था और सिर्फ 13.2 ओवर की ही गेंदबाजी हुई थी. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना किसी नुकसान के 28 रन से पारी की शुरुआत की. खेल की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया. उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (09) बड़ी पारी नहीं खेल सके. मार्नस लाबुशेन (12) अच्छी लय में दिख रहे थे, मगर नीतीश रेड्डी ने उनका विकेट लेकर लंच से पहले तीन विकेट कर दिए. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाए.

ट्रेविस हेड- स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक

पहले सेशन में तीन विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. ट्रेविस हेड ने टेस्ट करियर का नौवां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक लगाया. ट्रेविस हेड ने 152 रन की धमाकेदार पारी खेली और बुमराह का शिकार बने. इस सीरीज में उन्होंने लगातार दूसरा शतक लगाया है. वहीं स्टीव स्मिथ भी लंबे समय बाद शतक जड़ने में कामयाब रहे. स्टीव स्मिथ पुराने अंदाज में नजर आए और टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाया. स्टीव स्मिथ 101 रन की पारी खेलकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 241 रन की साझेदारी हुई, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पकड़ मजबूत की.

बुमराह ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट, खोला ‘पंजा’

मिचेल मार्श (05) और ट्रेविस हेड (152) एक ही ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. हेड को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने मैच में पंजा खोला.इस सीरीज में बुमराह ने दूसरी बार ‘पंजा’ खोला है. मोहम्मद सिराज ने पैट कमिंस (20) के रुप में पहला विकेट लिया.

TRENDING NOW

पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली थी, वहीं एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.