×

BGT: पहले पंत फिर रेड्डी, स्कॉट बोलैंड ने लगातार 2 गेंद पर 2 शिकार कर टीम इंडिया की तोड़ी कमर

Scott Boland 2 Wickets in 2 Balls: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में शुरू हो चुका है. सिडनी के मैदान पर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और टीम सिडनी में संघर्ष करते हुए नजर...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jan 03, 2025, 11:36 AM (IST)
Edited: Jan 03, 2025, 11:36 AM (IST)

Scott Boland 2 Wickets in 2 Balls: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में शुरू हो चुका है. सिडनी के मैदान पर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और टीम सिडनी में संघर्ष करते हुए नजर आ रही है.

भारतीय टीम के 4 विकेट सिर्फ 72 रन पर गिर गए थे. इसके बाद ऋषभ पंत और जडेजा टीम को संभाल रहे थे. फैंस को लगा कि अब ये दोनों खिलाड़ी भारत को मुश्किल से उबार देंगे. तभी ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया की कमर टूट गई.

स्कॉट बोलैंड ने बरपाया गजब का कहर

सिडनी टेस्ट में भारत की पहली पारी का 57वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड लेकर आए. इस ओवर की पहली तीन गेंद को पंत ने अच्छी तरह से संभाला हालांकि चौथी गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया जिसमें वह सफल नहीं हुए और पैट कमिंस को कैच दे बैठे. पंत ने अपनी पारी में 98 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली. बोलैंड का कहर यही नहीं रुका इसकी अगली गेंद पर बोलैंड ने मेलबर्न के शतकवीर भारत के युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी का शिकार किया. रेड्डी बोलैंड की पहली गेंद पर हक्का-बक्का रह गए और सीधा स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. नितीश कुमार रेड्डी सिडनी टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए.

स्कॉट बोलैंड के 2 गेंद पर 2 विकेट से टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. भारत इन दो विकेट के बाद 6 विकेट गंवा चुका था और टीम के निचले क्रम की बल्लेबाजी शुरू हो गई थी. भारतीय टीम को यह दोनों झटके 120 रन के स्कोर पर लगे.

TRENDING NOW

भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह शुभमन गिल को जगह मिली. हालांकि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन फिर भी नहीं सुधरा भारत का टॉप ऑर्डर सिडनी में भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. पहले 4 बल्लेबाजों में कोई खिलाड़ी 25 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया. भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी 10 रन, केएल राहुल 4 रन, शुभमन गिल 20 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए.