×

IND vs AUS : दूसरा टी20 मुकाबला अभी खेला भी नहीं कि, तीसरे मैच की टिकट पाने के लिए लोगों ने मचाई अफरातफरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच के टिकटों के लिए जिमखाना ग्राउंड सिकंदराबाद में लगातार दूसरे दिन भी अफरातफरी का माहौल रहा। मुकाबले के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले कई क्रिकेट प्रशंसकों को निराश लौटना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - September 23, 2022 4:55 PM IST

हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच के टिकटों के लिए जिमखाना ग्राउंड सिकंदराबाद में लगातार दूसरे दिन भी अफरातफरी का माहौल रहा। मुकाबले के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले कई क्रिकेट प्रशंसकों को निराश लौटना पड़ा।

आपको बता दें, 25 सितम्बर को राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मैच के लिए, ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले लोग शुक्रवार सुबह जिमखाना मैदान पर इकट्ठा होना शुरू हो गए।

प्रशंसकों को हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) द्वारा कथित रूप से बताया गया था कि, वे अपना क्यूआर कोड (QR CODE) दिखाकर अपने पहचान पत्र और फोटोग्राफ के साथ अपना टिकट खुद हासिल कर ले। लेकिन वे जब मैदान पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रशंसकों ने आरोप लगाया कि पहचान पत्र दिखाने के बावजूद उन्हें अनुमति नहीं दी गयी।

HCA ने प्रवेश द्वार पर एक फ्लेक्सी दिखाई कि वह 23 और 24 सितम्बर को जिमखाना मैदान पर टिकट नहीं बेच रहा है और उसने प्रशंसकों से सहयोग की अपील की। लेकिन हालात इतने खराब हो गए कि, प्रशंसकों की पुलिसकर्मियों से बहस हो गयी। प्रशंसक टिकटों की बिक्री को लेकर नाराज होकर गुस्साए नजर आ रहे थे।

बाद में पेटीएम के अधिकारी ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को टिकट जारी करने जिमखाना पहुंचे।

यह भी पढ़े – IND vs AUS 2nd T20 WEATHER FORECAST: जानें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टी20 मुकाबले में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल ?

HCA ने अभी तक पेश नहीं किए बेचे गए टिकटों के आंकड़े

इस बीच पुलिस को भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई ऐसे लोग भी थे, जो इस उम्मीद में इंतजार कर रहे थे कि आयोजक ऑफ लाइन टिकट बेचेंगे।

एचसीए अब तक उन  आंकड़ो के साथ सामने नहीं आ पाया है कि कितने ऑनलाइन और ऑफ लाइन टिकट बेचे गए हैं। गुरूवार को जिमखाना मैदान पर अफरातफरी मच गयी थी जब पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी-चार्ज करना पड़ा था। उस समय मची भगदड़ में सैकड़ों प्रशंसक घायल हो गए थे।

हजारों प्रशंसक टिकटों के लिए जमा हो गए थे, जबकि एचसीए ने केवल दो ही काउंटर खोले थे। कुछ ही प्रशंसक टिकट हासिल कर पाए। भगदड़ और लाठी चार्ज के बाद आयोजकों ने बिक्री रोक दी थी।

तेलंगाना के खेल मंत्री वी श्रीनिवास ने घटना पर नाराजगी जताते हुए एचसीए के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित उसके अधिकारियों को बुलाया था और उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।

पूर्व भारतीय कप्तान अजहर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि एचसीए ने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि लोग तीन साल के अंतराल के बाद मैच देखना चाहते हैं लेकिन सभी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता है।

TRENDING NOW

एजेंसी – आईएएनएस