This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs AUS: केएल राहुल की शानदार पारी के बाद बदले वेंकटश प्रसाद के सुर, जानिए क्या बोले?
केएल राहुल ने 91 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 75 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए कमाल की 108 रनों की साझेदारी की.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 17, 2023 9:19 PM IST

क्रिकेट में खराब फॉर्म से हर खिलाड़ी जूझता है लेकिन असली खिलाड़ी वही होता है जो मुश्किल घड़ी में न केवल वापसी करे बल्कि अपनी टीम को भी जीत दिलाए. कुछ ऐसा ही किया पहले वनडे में केएल राहुल ने. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेले गए 3 मैचों की सीरीज के ओपनिंग मुकाबले में जब टीम इंडिया ने 39 रन के स्कोर पर ही अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए तो केएल राहुल ने न केवल टीम इंडिया की डूबती नैया को संभाला बल्कि रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर उसे किनारे भी लगाया. केएल राहुल ने 91 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 75 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए कमाल की 108 रनों की साझेदारी की.
केएल राहुल की ये शानदार पारी ऐसे समय में आई है जब उन्हें अपनी खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचना का शिकार होना पड़ रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के साथ ही उन सभी आलोचकों की जुबान पर ताला लग गया. केएल राहुल की आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है लेकिन इस बार फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.
KL Rahul to his Haters now….?#INDvsAUS #KLRahul pic.twitter.com/MERh1tT1pX
— Cricpedia (@_Cricpedia) March 17, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में फेल होने के बाद केएल राहुल को 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी 2 मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया की उपकप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था. लेकिन केएल ने पहले ही वनडे में धमाकेदार वापसी कर सभी को हैरान कर दिया. यही वजह है कि फैंस अब सोशल मीडिया पर केएल की तारीफ में मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.
Lage rha kl rahul ?? pic.twitter.com/2casGjCQyD
— kedar khari (@KedargurjarKed3) March 17, 2023
कल तक वेंकटेश प्रसाद विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में शामिल किए जाने को लेकर चयनकर्ताओं की लगातार आलोचना कर रहे थे. अब केएल राहुल की शानदार पारी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर के सुर बदल गए हैं.
वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर राहुल की तारीफ करते हुए लिखा, “दबाव में बेहतरीन संयम और केएल राहुल की शानदार पारी. रवींद्र जडेजा का शानदार सपोर्ट और भारत के लिए अच्छी जीत.”
Excellent composure under pressure and a brilliant innings by KL Rahul.
Top knock. Great support by Ravindra Jadeja and a good win for India.#INDvAUS pic.twitter.com/tCs74rBiLP— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) March 17, 2023
Superb game awareness and composure from these two under pressure. Well played @klrahul & @imjadeja ???? #INDvAUS pic.twitter.com/JbglgYacsb
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 17, 2023
TRENDING NOW