×

दिल्‍ली टी20 से पहले मास्‍क पहनकर प्रैक्टिस करते दिखे बांग्‍लादेशी खिलाड़ी

भारी प्रदूषण के बीच भारत और बांग्‍लादेश की टीमें तीन नवंबर को दिल्‍ली में आमने सामने होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 31, 2019 6:52 PM IST

बांग्‍लादेश की टीम टी20 और टेस्‍ट सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच तीन नवंबर को दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. गुरुवार को बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज लिटन दास भारी प्रदूषण के बीच मैदान में मास्‍क पहन कर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.

पढ़ें:- फारुख इंजीनियर ने BCCI चयन समिति में इस दिग्‍गज बल्‍लेबाज को लाने की वकालत की

मशरफे मुर्तजा और मुस्ताफिजुर रहमान ने भी प्रैक्टिस की. हालांकि उन्‍होंने मास्‍क नहीं लगाया हुआ था. पिछले कुछ समय में दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर लगातार बिगड़ता जा रहा है. दिवाली के बाद स्थिति और खराब हो गई. ऐसे में लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि राजधानी में ऐसे वक्‍त पर मैच क्‍यों कराया जा रहा है. इस मैच को किसी अन्‍य स्‍थान पर शिफ्ट क्‍यों नहीं किया जा रहा.

बीसीसीआई के नए अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने मैच की दिल्‍ली से क्रिसी भी अन्‍य स्‍थान पर शिफ्ट करने की संभावना से इंकार कर दिया. गुरुवार सुबह न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने उनसे इस बाबत सवाल पूछा. गांगुली ने साफ किया कि रविवार को मैच दिल्‍ली में ही होगा।

पढ़ें:-  पढ़ें:- बैन के बाद शाकिब अल हसन ने एमसीसी से दिया इस्तीफा

TRENDING NOW

एक दिन पहले ही भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर ने कहा था कि दिल्‍ली में तबतक मैच नहीं होना चाहिए जबतक यहां प्रदूषण का स्‍तर कम नहीं हो जाता.