×

IND vs ENG: अभिषेक के तूफान में उड़ी इंग्लैंड, भारत ने 150 रनों से पीटा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 मुकाबले में 150 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. भारत के लिए जीत के हीरो शतकवीर अभिषेक शर्मा रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 2, 2025 9:56 PM IST

IND vs ENG 5th T20I: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में .. रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में भारत के जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक ने आज पहली गेंद से इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर प्रहार किया और उनके होश उड़ा दिए.

अभिषेक ने इंग्लिश टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम तूफानी शतक लगाया. अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने मैदान के हर ओर शॉट्स लगाए और भारत के लिए इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके सामने इंग्लिश टीम महज .. रन बना पाई और मैच हार गई. अभिषेक ने अपनी पारी में 54 गेंद पर 13 छक्के और 7 चौके की मदद से 135 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW

इस जीत के साथ भी भारत ने टी20 सीरीज पर 4-1 से शानदार जीत अर्जित की है. भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरेगी. जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होने वाली है. भारत के लिए वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा समेते कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे.