×

ENG vs IND: भारत की टीम में करुण नायर के बचपन के दो साथी, बोले- इनके साथ खेलकर…

करुण नायर लंबे वक्त बाद भारतीय टीम वापसी कर रहे हैं. और ऐसा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. और इंग्लैंड दौरे पर ही उन्हें बाहर होना पड़ा था और करीब 8 साल बाद वह उसी दौरे पर वापसी कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 20, 2025 12:26 PM IST

लीड्स: करुण नायर लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर 18 सदस्यीय भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को जगह मिली है. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी का कहना है कि बचपन के साथी केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा का भारतीय ड्रेसिंग रूम में साथ होना उनके लिए राहत की बात है. नायर का कहना है कि इन खिलाड़ियों का टीम में साथ होना उन्हें लंबे वक्त बाद वापसी करने में मदद करेगा.

आज, 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. और करुण इतने साल बाद भारतीय टीम में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे. क्रिकेट ने उन्हें एक दूसरा मौका दिया है और उनकी पूरी कोशिश इस मौके को दोनों हाथों से लपकने की होगी.

नायर ने कहा, ‘मैं इसे बिलकुल सिंपल रखना चाहता हूं. मैं सिर्फ सकारात्मक बातें सोचता हूं. मेरे दिमाग में लक्ष्य साफ है. मैं चीजों को विजुअलाइज करता हूं और फिर उसमें विश्वास करता हूं.’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नायर कह रहे हैं, ‘राहुल और प्रसिद्ध के साथ खेलना मेरे लिए बहुत सुकून पहुंचाने वाला है. हमने काफी साल क्रिकेट साथ खेला है शायद जब हम बच्चे थे. हम साथ बड़े हुए.’

करुण और राहुल, दोनों की उम्र 33 साल है. और दोनों ने ग्रुप-स्टेज के दौर से ही साथ क्रिकेट खेला है. और तभी से वे अच्छे दोस्त भी हैं.

साल 2017 में भारतीय टीम से ड्रॉप होने वाले नायर ने कहा, ‘जिंदगी ने एक चक्र पूरा कर लिया है. क्योंकि इंग्लैंड में ही मैं भारतीय टीम से बाहर हुआ था और अब टीम में मेरी वापसी भी इंग्लैंड में ही हो रही है. इसे काफी वक्त हो गया है और मैं इसका आभार जताता हूं.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘जब मुझे ड्रॉप किया गया तो मेरे दिमाग में पहला विचार यही आया था कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं भारत के लिए दोबारा खेलना चाहता हूं. और शायद इसी ने मुझे प्रेरिय किया. मेरे भीतर वह भूख कायम रखी. और रोजाना ट्रेनिंग करने और प्रैक्टिस करने के लिए यही मेरी ड्राइविंग फोर्स थीं.’