×

ENG vs IND: 'विकेट बदल रहा है...', केएल राहुल को ब्लॉकबस्टर नतीजे की उम्मीद

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का मानना है कि लीड्स के मैदान की पिच टूट रही है. और आखिरी दिन ब्लॉकबस्टर नतीजा निकल सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 24, 2025 8:33 AM IST

लीड्स: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सोमवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि पांचवें दिन ‘ब्लॉकबस्टर’ नतीजे का इंतजार है.

भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (118 रन) और राहुल (137 रन) के शतकों से इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए.

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘कल ‘ब्लॉकबस्टर फिनिश’ का इंतजार है. जब टेस्ट शुरू हुआ तो मुझे लगा कि यह बल्लेबाजी के मुफीद विकेट है और यह ड्रॉ की ओर बढ़ेगा. लेकिन विकेट बदल रहा है, इस पर टूट-फूट है. कल दरारें खुलनी चाहिए.’

यह पूछने पर कि जब पंत अजीब शॉट खेलते हैं तो उनसे क्या बात होती है तो इस पर राहुल ने कहा, ‘‘बस चुप रहो. मैंने उनके साथ कुछ साझेदारियां निभाई हैं लेकिन उनकी मानसिकता समझना हमारे लिए मुश्किल है. पर आपको उन्हें वैसे ही बल्लेबाजी करते रहने देना चाहिए. आपको उनसे बात करनी चाहिए, उन्हें शांत रखना चाहिए. ’

अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए बहुत कुछ नहीं बदला है, बस अब मैं रन बना रहा हूं. मैं पहले शुरुआत को बड़ा स्कोर नहीं बना पाता था. लेकिन अब बहुत सी चीजें बदल गई हैं. मैं शांत हूं और संख्याओं पर ध्यान नहीं देता. मैंने अभिषेक नायर के साथ बहुत समय बिताया है.’

राहुल ने कहा, ‘जब भी मुझे देश के लिए खेलने का मौका मिलता है, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. बार-बार मौके मिलना शानदार है.’

TRENDING NOW

अंतिम दिन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कल (पांचवें दिन) नतीजा निकलेगा, यह दिलचस्प दिन होगा. विकेट पहले पारी की तरह आसान नहीं है. हम जितना संभव हो उतना दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.’