×

ENG vs IND: 'बीते कुछ साल में मैं भूल गया हूं मेरी बैटिंग पोजिशन क्या है', 'टीम-मैन' केएल राहुल बोले- टीम के लिए कुछ भी करूंगा

KL Rahul: भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल ने कहा है कि बीते कुछ साल में वह यह भूल गए हैं कि उनका बैटिंग ऑर्डर क्या है. उन्होंने कहा कि वह टीम के लिए कहीं भी खेलने को तैयार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में कमाल की सेंचुरी लगाने के बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह बैटिंग पोजिशन के बारे में ज्यादा नहीं सोचते.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 24, 2025 7:09 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में कमाल की सेंचुरी लगाई. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्याय लेने के बाद राहुल को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी मिली है. और उन्होंने अभी तक दोनों पारियों में इसे बखूबी निभाया है. इस खिलाड़ी ने हालांकि कहा कि बीते कुछ साल में वह अपनी बैटिंग पोजिशन के बारे में भूल चुके हैं. राहुल ने हालांकि यह भी कहा कि वह इसे लेकर बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं और न ही इसे लेकर कोई मुद्दा बना रहे हैं. वह बैटिंग ऑर्डर में ऊपर-नीचे होकर कोई परेशान नहीं हैं बल्कि टीम के लिए वह किसी भी चुनौती को लेने के लिए तैयार हैं.

बीते कुछ सीजन में राहुल का बल्लेबाजी क्रम लगातार ऊपर-नीचे होता रहा है. भारतीय टीम ने बैटिंग ऑर्डर में लचीलापन तलाशने की कोशिश की है और इसी वजह से दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को किसी खास पोजिशन पर स्थायी जगह नहीं मिल पाई है. हालांकि अब जब रोहित ने इस सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है तो लग रहा है कि यशस्वी जायसवाल के साथ राहुल को पारी की शुरुआत करने की स्थायी जिम्मेदारी मिल सकती है. राहुल ने लीड्स टेस्ट में पहली पारी में 42 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 137 रन का योगदान दिया.

राहुल बोले- टीम के लिए कुछ भी करेंगे

केएल राहुल के टीम प्रति जज्बे की तारीफ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी की थी. गावस्कर ने कहा कि था कि राहुल एक कम्प्लीट टीम-मैन हैं. और उन्हें खुद इस बात का अंदाजा नहीं है कि वह कितनी प्रतिभाशाली और क्षमतावान है.

लीड्स टेस्ट में मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा बैटिंग ऑर्डर फिक्स नहीं होने की बात को तवज्जो नहीं दी.

उन्होंने कहा, ‘बीते कुछ साल में मैं भूल चुका हूं कि मेरी बैटिंग पोजिशन क्या है. और मैं क्या करने में सहज हूं. मैं अलग जिम्मेदारियां और अलग भूमिकाएं मिलने से खुश हूं. इससे खेल अधिक रोमांचक होता है और मुझे खुद को ज्यादा चुनौती देने का मौका मिलता है. मुझे अधिक ट्रेनिंग करनी पड़ती है और अपने खेल को सुधारने का अधिक मौका मिलता है. मैं इसे करने का काफी लुत्फ उठा रहा हूं.’

दोबारा ओपनिंग करके खुश

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को उनके नैसर्गिक आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है. लेकिन पारी के आगाज के लिए उन्होंने अपनी आक्रामकता पर कुछ संयम भी लगाया है. राहुल ने कहा कि उन्हें पारी की शुरुआत करने में लुत्फ आ रहा है क्योंकि अपने करियर के शुरुआत दौर में उन्होंने टॉप ऑर्डर में बैटिंग की थी.

उन्होंने कहा, ‘बीती कुछ सीरीज में मेरी भूमिका पारी का आगाज करने की है. और मुझे इसमें भी मजा आ रहा है. हां, यह मैंने अपने करियर की शुरुआत में किया था. और क्रिकेटर के तौर पर मेरे शुरुआती वर्षों में मैंने ओपनिंग ही की है. तो, हां, मैं खुश हूं कि मैं दोबारा वही कर रहा हूं. और मैं खुश हूं कि मैं टीम के लिए योगदान दे पा रहा हूं.’

राहुल और पंत के बीच जबर्दस्त साझेदारी

केएल राहुल के 137 और ऋषभ पंत के 118 के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाए. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी हुई. इंग्लैंड के सामने 371 रन का टारगेट है. और चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे.

TRENDING NOW

ओपनिंग में कैसा है केएल राहुल का करियर

केएल राहुल ने 49 मैचों में पारी का आगाज किया है. और इसकी 85 पारियों में 2982 रन बनाए हैं. उनका बैटिंग औसत 36.36 का है. इसमें 8 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी हैं.