×

ENG vs IND: उसे खुद नहीं मालूम, वह कितना... केएल राहुल के लिए गावस्कर ने क्या-क्या कहा?

IND vs ENG: KL Rahul ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 42 रन बनाए. और दूसरी पारी में वह 47 रन बनाकर नाबाद हैं. राहुल की बैटिंग से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान ओपनर रहे सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हैं. गावस्कर ने खुलकर कहा है कि राहुल को अभी अपनी क्षमताओं का पूरा अंदाजा नहीं है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 23, 2025 11:02 AM IST

IND vs ENG, Leeds Test, Day-3: सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (Sunil Gavaskar on KL Rahul) की दिल खोलकर तारीफ की है. गावस्कर का मानना है कि केएल राहुल एक टीम प्लेयर हैं लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी को अभी तक अपनी सही क्षमता का अंदाजा ही नहीं है. केएल राहुल लंबे समय से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. वह कई बैटिंग पोजिशन पर खेल चुके हैं. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वह यशस्वी जायवसाल के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं.

राहुल ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने 42 रन बनाए थे. लेकिन वह उस स्कोर को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में राहुल 47 रन बनाकर नाबाद हैं. वह अच्छी लय में दिख रहे हैं. और भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. और उसकी कुल बढ़त 96 रन की हो गई है.

‘पूरी तरह टीममैन हैं केएल राहुल’

गावस्कर ने राहुल के बारे में कहा, ‘वह पूरी तरह से टीममैन हैं. उन्हें विकेटकीपिंग के लिए कहा जाता है. वह टीम के लिए वह करते हैं. और एक टीम में यही तो चाहते हैं. आप देखिए वह परिस्थितियों पर किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं. वह हमेशा समभाव रहते हैं. यह आजकल के दौर में काफी दुर्लभ है. क्योंकि आज वह दौर है जहां हर कोई इसलिए कोई चीज कर रहा है क्योंकि वह दिखाना चाहते है कि उसने कुछ हासिल किया है. वहीं दसूरी ओर राहुल का सेलिब्रेशन बहुत शांत होता है. केएल राहुल के बारे में हर कोई इस बात से सहमत होगा कि उन्हें खुद नहीं पता कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. मेरा मतलब है कि वह इससे सहमत होंगे.’

गावस्कर ने कहा कि राहुल के तरकश में कई तीर हैं. वह कई तरह के शॉट खेल सकते हैं. लेकिन वह कई बार उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.

आखिर वह मुकाम क्यों नहीं हासिल कर पाए राहुल

गावस्कर ने कहा, ‘उनके पास बहुत प्रतिभा है. उनके ऑफसाइड, लेग साइड के शॉट देखिए. उनके फ्लिक या दूसरे शॉट देखिए. सभी शॉट, लेकिन वे अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. अब, यह उनके दिमाग में खुद को लेकर संशय हो सकता है. और शायद कुछ ऐसा हो जो बेंगलुरु से आने वाले खिलाड़ियों को उनकी क्षमताओं को पूरा करने से रोकता है.’

केएल राहुल के स्ट्रोकप्ले के बारे में गावस्कर ने कहा कि तीसरे दिन राहुल को बल्लेबाजी करते देखना मजेदार अनुभव था. इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने यह भी कहा कि वह राहुल के कवर ड्राइव के बारे में बात करते रह सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि राहुल इस सीरीज में अच्छा करें और 700 के करीब रन बनाएं.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘फ्रंट फुट पर उन्हें शॉट खेलते देखना, फिर बैक फुट पर और फिर स्ट्रेट ड्राइव, जो हमने अभी देखा और फिर कवर ड्राइव. मैं कवर ड्राइव के बारे में काफी बात कर सकता हूं क्योंकि इसमें परफेक्शन है. मैं उम्मीद करता हूं यह सीरीज उनके लिए बहुत अच्छी जाए. 500 से ज्यादा और शायद 700 रन. यह टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा होगा.’