×

भारत ने पहली ही गेंद पर गंवाया रिव्‍यू, ट्विटर पर भुवी कुछ इस अंदाज में हुए ट्रोल

न्‍यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 9, 2019 6:03 PM IST

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफोर्ड में खेले जा रहे विश्‍व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने पहली ही गेंद पर अपना रिव्‍यू गंवा दिया। इतने अहम मुकाबले में पहली ही गेंद पर बेहद खराब जजमेंट के कारण हुए रिव्‍यू गंवाने पर भुवनेश्‍वर कुमार ट्वीटर पर फैन्‍स के निशाने पर आ गए।

मैच के दौरान न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। बल्‍लेबाजी के लिए मार्टिल गुप्टिल के साथ हेनरी निकोल्स आए। भारत की तरफ से गेंदबाजी की कमान भुवनेश्‍वर कुमार ने संभाली। भुवी केे ओवर की पहली ही गेंद गुप्टिल के पैड पर जाकर लगी और टीम इंडिया ने एलबीडब्‍ल्‍यू की जोरदार अपील की।

Martin Guptill Review @ Screengrab
Martin Guptill Review @ Screengrab

ये गेंद गुड लेंथ थी। प्रथम दृष्टि ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग स्‍टंप को मिस कर जाएगी। फील्‍ड अंपायर द्वारा आउट नहीं देने पर भुवी के कहने पर कप्‍तान विराट कोहली ने इसपर रिव्‍यू की मांग की। तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद पिच की लाइन में ही पड़ी थी, लेकिन लेग स्‍टंप का मिस कर रही थी। लिहाजा गुप्टिल को नॉटआउट करार दिया गया। साथ ही पहली ही गेंद पर टीम इंडिया ने अपना रिव्‍यू भी गंवा दिया।

इसके बाद भारतीय फैन्‍स ने कुछ इस अंदाज में भुवनेश्‍वर कुमार को ट्वीटर पर ट्रोल किया।