×

PCB के फैसले पर भड़के युसूफ, बोले- खिलाड़ियों को पहले क्‍यों नहीं मिली इजाजत

भारत और पाकिस्‍तान की टीमें विश्‍व कप 2019 में रविवार को आमने-सामने होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 14, 2019 9:12 PM IST

पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को रहने की अनुमति देने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जताई है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पत्नियां और बच्चे भारत के खिलाफ मैच से पहले मैनचेस्टर पहुंच गए हैं।

पढ़ें:- पाकिस्‍तानी फैन बशीर चाचा को धोनी से मिलती है मदद, बोले-

युसूफ ने कहा ,‘‘ मैं 1999, 2003 और 2007 विश्व कप टीम में था लेकिन बोर्ड ने कभी खिलाड़ियों के साथ परिवार को रहने की इजाजत नहीं दी। 1999 में हमारी टीम में इतने बड़े नाम थे कि यदि हम दबाव डालते तो बोर्ड पत्नियों और बच्चों को साथ रखने की अनुमति दे देता।’’

युसूफ ने कहा ,‘‘ हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि विश्व कप में काफी दबाव होता है और खिलाड़ी पूरा फोकस खेल पर ही करना चाहते हैं। इंग्लैंड में 1999 में यही हुआ।’’ उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कभी भी वनडे सीरीज और टूर्नामेंटों में भी परिवार को खिलाड़ियों के साथ रहने की इजाजत नहीं दी।

पढ़ें:- भारत ने दी पाकिस्‍तान को एशिया कप मेजबानी की इजाजत, लेकिन..

TRENDING NOW

युसूफ ने कहा ,‘‘ यदि इतना ही जरूरी था तो विश्व कप की शुरूआत से ही खिलाड़ियों के परिवार को साथ रहने दिया जाता। इतने अहम मैच से पहले यह फैसला समझ से परे है। इससे खिलाड़ियों का ध्यान बंटेगा।’’