×

IND vs PAK, T20 World Cup 2021: पाकिस्तान नहीं, Inzamam ul Haq ने भारत को बताया T20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार

इंजमाम उल हक के मुताबिक विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम यूएई की परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 21, 2021 4:10 PM IST

India vs Pakistan, ICC T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप-2021 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 24 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप में 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सभी मैच भारत ने अपने नाम किए. विश्व कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के सामने बेहद खराब रहा है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने भारत को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है.

इंजमाम उल हक के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम यूएई की परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करेगी, क्योंकि वह इन परिस्थियों को बेहतर समझते हैं. इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हर टूर्नामेंट में कोई टीम प्रबल दावेदार होती है पर मुझे लगता है इस विश्व कप में भारत के जीतने की उम्मीद ज्यादा है क्योंकि वह इन परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं.”

उन्होंने कहा, “भारत के बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के पास अनुभव है. अभी खेले गए इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) में हर गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है.”

इंजमाम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के प्रदर्शन को खूब सराहा. उन्होंने कहा, “भारत ने बड़ी आसानी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. भारत की टीम उप महाद्वीप की पिचों पर शानदार खेल दिखाते हैं. उन्होंने कहा अगर इस मैच को ही देखे तो उन्हें विराट कोहली की जरुरत भी नहीं पड़ी.”

TRENDING NOW

हालांकि इंजमाम ने यह नहीं बताया कि सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा. साल 2007 में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर अपना एकमात्र टी20 खिताब जीता था.