×

IND VS SL 1st T20I: रियान पराग को मौका, पहले टी-20 मैच में इन खिलाड़ियों की अनदेखी

श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सका है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 27, 2024 7:08 PM IST

पल्लेकेले. भारत और श्रीलंका की टीम पहले टी-20 मैच में आमने-सामने है. श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जिम्बाब्वे सीरीज में फ्लॉप रहे रियान पराग को पहले टी-20 मैच के प्लेइंग-11 में जगह मिली है, जबकि चार बड़े खिलाड़ियों की अनदेखी हुई है, इसमें दो प्लेयर टी-20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शिवम दुबे, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और खलील अहमद को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सका है. संजू सैमसन और शिवम दुबे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा थे और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी प्रभावित किया था. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है. खलील अहमद का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा था, जिसकी वजह से उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में बतौर रिजर्व प्लेयर चुना गया था, वह भी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है.

रियान पराग को मिला मौका

रियान पराग का बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में खामोश रहा था, तीन टी-20 मैचों में उन्होंने 24 रन बनाए थे. मगर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच के प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है.

TRENDING NOW

भारत की प्लेइंग-11

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज