×

IND VS WI: भारत ने पारी और 141 रन से जीता पहला टेस्ट, अश्विन के आगे पस्त हुआ वेस्टइंडीज

पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 130 रन पर ढेर हो गई

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 15, 2023 5:45 AM IST

भारत ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हरा दिया है. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाया और वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. भारतीय टीम को पहली पारी में 271 रन की लीड मिली थी, वेस्टइंडीज की टीम खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन पर ढेर हो गई. एशिया के बाहर भारत की पारी के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत है. यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

सीरीज में 1-0 की बढ़त

इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में शानदार शुरुआत की है और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा.

130 रन पर दूसरी पारी में ढेर हुई वेस्टइंडीज की टीम

रविचंद्रन अश्विन की धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने लंच के बाद पांच विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घोषित की थी, टीम इंडिया के पास 271 रन की लीड थी, वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. अलिक अथानजा ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए, वहीं जेसन होल्डर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. जोमेल वारिकन ने 18 रन का योगदान दिया. कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (07 रन) और तेजनारायण चंद्रपाल (07 रन) ने फिर निराश किया. अश्विन ने 21.3 ओवर में 71 रन देकर सात विकेट लिए. रविंद्र जडेजा को दो सफलता मिली, वहीं मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया.

अश्विन ने कुंबले की बराबरी की

रविचंद्रन अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए, अश्विन भारत के लिए 8वीं बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, उन्होंने अनिल कुंबले (आठ) की बराबरी कर ली है.

जायसवाल दोहरे शतक से चूके, कोहली ने जड़ा अर्धशतक

इससे पहले खेल के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने भारतीय पारी की शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने 150 रन का आंकड़ा पार किया और डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने. जायसवाल और कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हुई. जायसवाल हालांकि दोहरा शतक से चूक गए और 171 रन की पारी खेलकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये. अजिंक्य रहाणे ने निराश किया और सिर्फ तीन रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर जर्मन ब्लैकवुड को आसान कैच थमा बैठे.

वहीं कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 147 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो उनका टेस्ट में तीसरा सबसे धीमा अर्धशतक है. लंच ब्रेक के बाद कोहली 76 रन (182 रन) की पारी खेलकर रहकीम कॉर्नवाल की गेंद पर आउट हुए. रविंद्र जडेजा 37 रन और ईशान किशन 01 रन बनाकर नाबाद रहे. ईशान किशन के खाता खोलते ही कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की पारी समाप्ति की घोषणा की.

TRENDING NOW