×

LIVE BLOG

IND VS ZIM 5th T20I: भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

India vs Zimbabwe 5th t20i: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे मैच के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें

IND VS ZIM
(Image credit- Zimbabwe cricket)

India vs Zimbabwe 5th T20I: भारत ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 42 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. संजू सैमसन के अर्धशतक (45 गेंद में 58 रन) की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए, 167 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. मुकेश कुमार ने चार विकेट चटकाए.

भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

मुकेश कुमार के नाम आखिरी दो विकेट, भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया, सीरीज पर 4-1 से कब्जा. भारत के 167 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. मुकेश कुमार ने चार विकेट चटकाए.

जिम्बाब्वे का आठवां विकेट गिरा

जिम्बाब्वे का आठवां विकेट गिरा, तुषार देशपांडे को मिली पहली सफलता. जीत से दो विकेट दूर है टीम इंडिया.

जिम्बाब्वे का सातवां विकेट गिरा

जिम्बाब्वे का सातवां विकेट गिरा, जिम्बाब्वे ने चार रन के अंदर दो और विकेट गंवा दिए हैं. शिवम दुबे ने पहले जोनाथन कैंपबेल (04) को चलता किया, उसके बाद अभिषेक शर्मा ने क्लाइव मडांडे (01) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

जिम्बाब्वे का पांचवा विकेट गिरा, सिकंदर रजा रन आउट

जिम्बाब्वे का पांचवा विकेट गिरा, सिकंदर रजा रन आउट, सिकंदर रजा ने आठ रन की पारी खेली.

जिम्बाब्वे का चौथा विकेट गिरा, डियोन मेयर्स आउट

जिम्बाब्वे का चौथा विकेट गिरा, डियोन मेयर्स 32 गेंद में 34 रन की पारी खेलकर शिवम दुबे का शिकार बने.

10 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 69/3

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. जिम्बाब्वे ने तीन विकेट पर 69 रन बनाए हैं.डियोन मेयर्स 25 रन और सिकंदर रजा 02 रन बनाकर नाबाद हैं. अगली 60 गेंदों पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 99 रन बनाने हैं.

जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा

जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा, मारूमानि 27 रन की पारी खेलकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. सुंदर ने खतरनाक हो रही साझेदारी को तोड़ा. नौ ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 61/3.

पांच ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 31/2

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. जिम्बाब्वे ने दो विकेट पर 31 रन बनाए हैं. इस ओवर में मारूमानि मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए थे, मगर यह गेंद नो बॉल थी.

मुकेश कुमार को मिली दूसरी सफलता

मुकेश कुमार को मिली दूसरी सफलता, ब्रायन बेनेट (10) आउट. 15 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट गिरा.

तुषार देशपांडे का महंगा ओवर, पहले ओवर में बने 13 रन

तुषार देशपांडे का महंगा ओवर, पहले ओवर में बने 13 रन, देशपांडे के ओवर में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने तीन चौके जड़े.

पहले ओवर में जिम्बाब्वे को झटका, मधेवीरे आउट

पहले ओवर में जिम्बाब्वे को झटका, मधीवीरे खाता भी नहीं खोल सके. मुकेश कुमार ने किया बोल्ड. पहले ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 2/1.

जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत

जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत, दोनों ओपनर्स मैदान पर उतरे. भारत के लिए मुकेश कुमार पहला ओवर डाल रहे हैं.

भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 168 रन का लक्ष्य

भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 168 रन का लक्ष्य, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए. रिंकू सिंह 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

शिवम दुबे रन आउट, भारत का छठा विकेट गिरा

शिवम दुबे रन आउट, 12 गेंद में 26 रन की पारी खेलकर दुबे रन आउट हुए. रिंकू सिंह शॉर्ट खेलने के बाद क्रीज से बाहर ही नहीं निकले, जबकि दुबे काफी आगे निकल चुके थे. भारत का छठा विकेट गिरा.

नगारवा के ओवर में बने 16 रन

19वें ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे. भारत ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 19 ओवर में भारत का स्कोर- 153/5.

संजू सैमसन आउट, भारत का पांचवां विकेट गिरा

संजू सैमसन 45 गेंद में 58 रन की शानदार पारी खेलकर आउट, 135 रन (17.3 ओवर) के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा. 18 ओवर में भारत का स्कोर- 137/5.

संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक

संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, उन्होंने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. टी-20 करियर का यह उनका अर्धशतक है. 17 ओवर में भारत- 131/4.

रियान पराग आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा

रियान पराग 22 रन की पारी खेलकर आउट, 105 रन (14.2 ओवर) के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा. ब्रैंडन मावुता को मिली सफलता.

संजू सैमसन-रियान पराग के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

संजू सैमसन-रियान पराग के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, भारत ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन बना लिए हैं.

10 ओवर में भारत का स्कोर- 75/3

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. संजू सैमसन-रियान पराग ने भारतीय पारी को संभाल लिया है, संजू सैमसन 19 रन और रियान पराग 14 रन बनाकर नाबाद है. 10 ओवर में भारत का स्कोर- 75/3.

भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा.

भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. आठ ओवर में भारत ने तीन विकेट पर 56 रन बनाए हैं. संजू सैमसन 10 रन और रियान पराग 05 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारत ने तीसरा विकेट गंवाया, शुभमन गिल आउट

भारत ने तीसरा विकेट गंवाया, शुभमन गिल (13 रन) आउट, गिल को पांचवें ओवर में जीवनदान मिला था, मगर वह इसका फायदा नहीं उठा सके. नगारवा को मिली सफलता. पांच ओवर में भारत का स्कोर- 40/3.

भारत का दूसरा विकेट गिरा, अभिषेक शर्मा आउट

भारत का दूसरा विकेट गिरा, अभिषेक शर्मा 14 रन की पारी खेलकर आउट हुए. अभिषेक शर्मा जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और मुजरबानी की गेंद पर विकेट के पीछे कीपर को कैच थमा बैठे. चार ओवर में भारत का स्कोर- 38/2.

यशस्वी जायसवाल आउट, पहले ओवर में भारत को झटका

यशस्वी जायसवाल 12 रन की पारी खेलकर आउट, पहले ओवर में भारत को झटका. सिकंदर रजा की गेंद पर बोल्ड हुए यशस्वी जायसवाल.

यशस्वी जायसवाल ने छक्के के साथ की पारी की शुरुआत

यशस्वी जायसवाल ने छक्के के साथ की पारी की शुरुआत, सिकंदर रजा की पहली बॉल पर जड़ा शानदार छक्का.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी

जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला. मुकेश कुमार और रियान पराग की भारत की प्लेइंग-11 में वापसी. खलील अहमद और रुतुराज गायकवाड़ को रेस्ट दिया गया है.

टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत-जिम्बाब्वे की टक्कर

भारत और जिम्बाब्वे की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में आज आमने-सामने है. जिम्बाब्वे की टीम सीरीज के आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सम्मान बचाने उतरेगी, वहीं टीम इंडिया की नजरें 4-1 से सीरीज जीतने पर होगी. शाम चार बजे टॉस होगा.

trending this week