×

नासिर जमशेद को राहत नहीं, स्वतंत्र निर्णयकर्ता ने बरकरार रखा 10 साल का बैन

न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) मियान हामिद फारूक ने अगस्त में पीसीबी द्वारा जमशेद को दिए गए फैसले को बरकरार रखा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 22, 2018 2:46 PM IST

पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर जमशेद की अपील की सुनवाई करने के बाद स्वतंत्र निर्णयकर्ता ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उनपर लगाए दस साल के बैन को जारी रखने का फैसला किया है। दरअसल पीसीबी ने इसी साल अगस्त में स्पॉट फिक्सिंग मामले में कड़ा कदम उठाते हुए सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर दस साल का बैन लगा दिया था

जमशेद ने इस सजा के खिलाफ अपील की थी लेकिन न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) मियान हामिद फारूक ने इस बैन को “पूरी तरह से उचित” पाया और घोषणा की कि ये प्रभावी रहेगा।

पाकिस्तानी सुपर लीग के 2017 सीजन के दौरान जमशेद को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। जिसके बाद पीसीबी की भ्रष्टाचार विरोधी युनिट ने जमशेद को कोड ऑफ कंडक्ट के पांच नियम तोड़ने का दोषी पाते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया था। जमशेद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार कर दिया था।

TRENDING NOW

जिसके बाद पीसीबी ने इस मामले की सुनवाई के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। समिति ने फैसला किया है कि जमशेद को दस साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बैन करने के साथ ही आगमी भविष्य में उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट में किसी भी पद पर काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।