×

India A tour of New Zealand: इंडिया 'ए' ने न्यूजीलैंड दौरे पर की बड़ी जीत से शुरुआत

इंडिया ए की ओर से 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि पेसर खलील अहमद ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 17, 2020 3:56 PM IST

इंडिया ए टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर जीत से शुरुआत की है. मेहमान इंडिया ए ने शुक्रवार को लिंकन में खेले गए पहले वनडे प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड इलेवन को 92 रन से रौंद दिया.

पेसर कगीसो रबाडा पर लगा एक मैच का बैन, जानिए क्यों

मेजबान न्यूजीलैंड इलेवन ने टॉस जीतकर इंडिया ए को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इंडिया ए ने रितुराज गायकवाड़ (93), कप्तान शुबमन गिल (50) और सूर्यकुमार यादव (50) के अर्धशतकों के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 279 रन बनाए.

क्रुणाल पांड्या 31 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए वहीं विजय शंकर ने 13 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड इलेवन की ओर से जैक गिब्सन ने 9 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

इंडिया ए की ओर से 280 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड इलेवन 41.1 ओवर में 187 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से जैकब भुला ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि जैक बॉयले ने 50 गेंदों पर 42 रन बनाए. डेन क्लीवर 35 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए वहीं हेनरी शिपले 21 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली.

रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड; सबसे तेज 7,000 वनडे रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बने

इंडिया ए की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो सफलताएं अर्जित की.

TRENDING NOW

दोनों टीमों के बीच दूसर प्रैक्टिस मैच रविवार को इस वेन्यू पर खेला जाएगा. इसके बाद 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की अनधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.