×

चौके के साथ एलिस्‍टर कुक ने भारत के खिलाफ जड़ा शतक

एंडिया ए की तरफ से मैच में मुरली विजय और अजिंक्‍य रहाणे खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 16, 2018 9:25 PM IST

इंडिया ए और इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्‍ट मैच के पहले ही दिन में एलिस्टर कुक ने मेजबान टीम के लिए शानदार शतक जड़ा।
इंग्‍लैंड लॉयन्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया तो एलिस्‍ट कुक सलामी बल्‍लेबाजी के लिए आए। 67वें ओवर की पांचवी गेंद पर कुक ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। कुक ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए। इंग्‍लैंड रॉयन्‍स की टीम इस वक्‍त 68 ओवरों में 231/2 रन बनाकर खेल रही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-cloud-over-jason-roy-playing-in-3rd-odi-due-to-finger-injury-726870″][/link-to-post]

इस मैच में इंडिया ए की तरफ से अजिंक्‍य रहाणे और मुरली विजय भी खेल रहे हैं। लॉयन्‍स के लिए निक गब्बिन्स ने 155 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। अंकित राजपूत ने उन्‍हें विजय के हाथों कैच आउट करा चलता किया।

कुक इंग्‍लैंड के लिए अबतक 156 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्‍होंने 12,145 रन बनाए हैं। कुक 45.65 की औसत से टेस्‍ट क्रिकेट में 32 शतक और 56 अर्धशतक भी बना चुके हैं। वाे मौजूदा समय में इंग्‍लैंड के लिए केवल टेस्‍ट क्रिकेट में खेलते हैं। एक अगस्‍त से भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में कुक इंग्‍लैंड के लिए अहम किरदार हैं।

TRENDING NOW

टेस्‍ट सीरीज से पहले भारत के खिलाफ माहौल में खुद को ढालने के लिए कुक सहित इंग्‍लैंड की टीम के छह खिलाड़ी इंग्‍लैंड लॉयन्‍स की तरफ से इंडिया ए के खिलाफ मैच में खेल रहे हैं।