×

सिद्धार्थ कौल ने न्‍यूजीलैंड ए को 200 पर किया ढेर, भारत ने 3-0 से नाम की सीरीज

सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंडिया ए को 75 रनों से जीत मिली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 11, 2018 2:42 PM IST

इंडिया ए ने मंगलवार को तीसरे और आखिरी अनौपचारिक वनडे मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ए को 75 रनों से मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा कर लिया है। इंडिया ए ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अनमोलप्रीत सिंह की 71 रनों की पारी की मदद से 275/8 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा कर रही न्‍यूजीलैंड ए को सिद्धार्थ कौल ने चार विकेट निकाल 200 रन पर ही समेट दिया।

इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्‍लेबाज ईशान किशन 29(54) और अनमोलप्रीत सिंह 71(80) के बीच पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी बनी। 14वें ओवर में ईशान किशन न्‍यूजीलैंड ए के कप्‍तान डग ब्रेसवेल की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए। जिसके बाद खेलने आए श्रेयस अय्यर 23(28) और कप्‍तान मनीष पांडे 5(12) ज्‍यादा योगदान नहीं दे सके।

पढ़ें: – कोहली की नंबर एक टेस्ट रैंकिंग पर खतरा

पांचवें नंबर पर खेलने आए अंकित बवाने 48(49) ने जिसके बाद अनमोलप्रीत सिंह के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी बनाई। टीम के 171 रन के स्‍कोर पर अनमोलप्रीत आउट हुए। जिसके बाद खेलने आए विजय शंकर ने भी 43 गेंद पर 42 रनों का अहम योगदान दिया।

न्यूजीलैंड ए के गेंदबाज सेथ रेस ने इंडिया ए के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा, लॉकी फग्र्यूसन को दो विकेट मिले, वहीं, हामिश बेनेट, डग ब्रेसवेल और डेर्ल मिशेल को एक-एक सफलता मिली।

पढ़ें: – बहुत सारे कप्तानों के साथ खेला, अनिल कुंबले जैसा कोई नहीं

इंडिया ए की ओर से मिले 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ए की टीम ने 130 के स्कोर तक अपने चार बल्लेबाजों को गंवाकर बैकफुट पर पहुंच गई और इंडिया ए के गेंदबाजों ने उसे मैच में वापसी नहीं करने दी।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड ए के लिए टिम सेफर्ट 55(73) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सका। सिद्धार्थ के अलावा, इंडिया ए के लिए कृष्णप्पा गौथम ने दो विकेट लिए, वहीं खलील अहमद, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या और विजय शंकर को एक-एक सफलता मिली।