×

India A vs South Africa A: प्रियांक पांचाल ने जड़ा शतक, ड्रॉ हुआ दूसरा मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका की ए टीमों के बीच खेला जा रहा दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 20, 2019 5:17 PM IST

सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को शतकीय पारी खेली जिससे भारत ए ने मुकाबले को ड्रा पर समाप्त किया। दो मैचों की इस सीरीज के पहले मैच को भारत ने जीता था, जिससे सीरीज 1-0 से उसके पक्ष में रही।

गुजरात के बल्लेबाज पांचाल ने 192 गेंद की पारी में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए जिससे भारतीय टीम ने 70 ओवर में तीन विकेट पर 202 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

पांचाल ने इस दौरान दो बड़ी साझेदारियां की। उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (37) के साथ 94 रन की साझेदारी की और फिर तीसरे विकेट के लिए करुण नायर (नाबाद 51) के साथ 92 रन जोड़े।

मार्कराम, मुल्‍डर के शतकों से अफ्रीका ने पहली पारी में ठोके 400 रन

बाएं हाथ के गेंदबाज सेनुरान मुथुसामी ने अपनी गेंद पर कैच लेकर पांचाल की पारी का अंत किया। मुथुसामी दो अक्टूबर से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है।

इसके बाद मैच का नतीजा निकलने की संभावना नहीं दिख रही थी और मुकाबले को ड्रा कर दिया गया।

घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ सीजन में रनों का अंबार लगाने वाले पांचाल ने कुछ शानदार शॉट लगाने के साथ चार छक्के भी जड़े। पहली पारी में 78 रन बनाने वाले नायर भी पूरी लय में दिखे।

पहली पारी में 92 रन बनाने वाले गिल ने दूसरी पारी में स्कोरर को ज्यादा परेशान नहीं किया। वो केवल तीन गेंद ही खेल पाए और डेन पीट की गेंद पर मुथुसामी ने उनका कैच लपका।

TRENDING NOW

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 417 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 400 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीकी पारी में 161 रन बनाने वाले एडेन मार्कराम मैन ऑफ द मैच रहे।