×

अनाधिकारिक वनडे : बारिश के चलते 193 रन के लक्ष्‍य को भेदने गुरुवार को उतरेगी इंडिया ए

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच चौथा अनधिकृत वनडे मैच खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 4, 2019 7:49 PM IST

इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच खेला जा रहा चौथा वनडे मैच बुधवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका इसलिए यह मैच अब गुरुवार को पूरा किया जाएगा।

जब मैच रुका तब शिखर धवन 34 (21)और प्रशांत चोपड़ा 6(16) छह रन बनाकर खेल रहे थे। इंडिया-ए ने शुभमन गिल (12) के रूप में अपना एक मात्र विकेट खोया है। अपनी पारी में धवन अबतक छह चौके लगा चुके हैं।

पढ़ें:- पाकिस्‍तान में क्रिकेट खेलने को लेकर श्रीलंका की टीम में बोर्ड के खिलाफ बगावत

दक्षिण अफ्रीका-ए ने 25 ओवर प्रति पारी तक सीमित किए गए मैच में एक विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। वीजेडी नियम के चलते भारत को जीत के लिए 25 ओवरों में 193 रनों का लक्ष्‍य दिया गया। इंडिया-ए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट नुकसान पर 56 रन बना लिए थे तभी फिर बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया।

दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका इसलिए अंपायरों ने मैच को अगले दिन पूरा कराने का फैसला किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 70 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा एक छक्का मारा।

पढ़ें:- ूी ीीे

TRENDING NOW

उनके साथ हेनरिक क्लासेन 21 रन बनाकर नाबाद थे। कप्तान टेम्बा बावुमा 28 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। मैथ्यू ब्रीटज्के ने 25 रनों का योगदान दिया। इंडिया-ए के लिए एक मात्र विकेट राहुल चहर ने लिया।