×

IND A vs SA A: द. अफ्रीका 164 रन पर ऑलआउट, शुभमन गिल के अर्धशतक से भारत 129/2

भारत की तरफ से मोहम्‍मद सिराज, कृष्‍णप्‍पा गौतम ने तीन-तीन और शाहबाज नदीम ने दो विकेट निकाले।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 9, 2019 9:06 PM IST

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ए ने पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ए की पहली पारी को 164 रन पर समेटने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 129 रन बना लिए हैं।

पढ़ें:- वेस्टइंडीज ने पोलार्ड को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया: रिपोर्ट

चार दिवसीय मैच के पहले दिन सोमवार को स्टंप्स के समय प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि अंकित बावने छह रन पर खेल रहे हैं। टीम की कप्तानी कर रहे गिल ने धैर्य से बल्लेबाजी कर लय हासिल की। वह दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के नियमित सदस्य लुंगी एनगिडी (18 रन पर एक विकेट) के खिलाफ भी सहज दिखे।

केएल राहुल के लय में नहीं होने से भारतीय टीम को टेस्ट में एक सलामी बल्लेबाज की तलाश है और गिल यहां बड़ी पारी खेलकर अपना दावा मजबूत कर सकते है। इस दौड़ में हालांकि अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल भी शामिल हैं।

पढ़ें: ICC और ACC बैठकों में भाग नहीं लेने पर अमिताभ चौधरी को मिला नोटिस

गिल ने पहले विकेट के लिए रितुराज गायकवाड़ (30) के साथ 48 रन की साझेदारी की और फिर रिकी भुई (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। उन्होंने 108 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने महज 51.5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ए की पारी को समेट दिया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (29 रन पर तीन विकेट) और स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (64 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। इसके अलावा बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम (37 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (20 रन पर एक विकेट) ने भी अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया।

पढ़ें:- SLC ने मलिंगा, करुणारत्‍ने सहित इन 10 खिलाड़ियों को PAK दौरे पर नहीं जाने की इजाजत दी

टाॅस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफीका ए टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज एडन मार्कराम पारी के पहले ओवर में ही सिराज की गेंद पर विकेटकीपर कोना भारत को कैच थमा बैठे।ठाकुर ने के. जोंडो (छह) और खतरनाक हेनरिक क्लासेन (शून्य) को भी चलता किया।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका ए की आधी टीम 22 रन तक पवेलियन लौट गयी और ऐसा लगने लगा कि टीम 100 रन से पहले ही आउट हो जाएगी। लेकिन युवा तेज गेंदबाज मार्को जानसेन (नाबाद 45) और स्पिनर डेन पीट (33) ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।