×

IND A vs SA A: कुलदीप, शाहबाज नदीम की शानदार गेंदबाजी से मजबूत स्थिति में भारत

दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक साउथ अफ्रीका ए ने 159 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 18, 2019 9:26 PM IST

स्पिनरों के आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ए ने दूसरे अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट 159 रन पर निकालकर अपना पलड़ा भारी कर लिया।

इससे पहले तीन विकेट पर 233 रन से आगे खेलते हुए मेजबान टीम 123 ओवरों में 417 रन पर आउट हो गई । कप्तान रिद्धिमान साहा ने 60 और मुंबई के हरफनमौला शिवम दुबे ने 84 गेंद में 68 रन बनाये। इससे पहले शुभमन गिल ने 92 और करूण नायर ने 78 रन बनाये थे।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग

दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज वियान मूल्डर ने 47 रन देकर और डेन पीट ने 78 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एडेन मार्कराम 83 रन बनाकर खेल रहे थे।

भारत ए के लिये कुलदीप यादव और शाहबाज नदीम की स्पिन जोड़ी ने दो दो विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर एक विकेट पर 102 रन से पांच विकेट पर 142 रन हो गया।

मार्कराम ओर थेनिस डे ब्रून ने दूसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की। नदीम ने डि ब्रून को पवेलियन भेजा जबकि खायेलिले जोंडो उनका दूसरा शिकार बने।

पढ़ें:- सौरव गांगुली बोले- भारतीय टीम को टी20 विश्‍व कप से आगे के बारे में सोचना होगा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली सीरीज में भारतीय टीम के सदस्य कुलदीप ने सेनुरान मुथुस्वामी (12) और हेनरिच क्लासेन (2) को आउट किया ।

इससे पहले भारत ए की पारी में करूण नायर अपने कल के स्कोर 78 रन में कोई इजाफा नहीं कर सके। साहा और दुबे ने पांचवें विकेट के लिये 47 रन जोड़े। वर्नोन फिलैंडर ने साहा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

TRENDING NOW

दुबे और जलज सक्सेना (नाबाद 48) ने छठे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी की । सक्सेना ने उमेश यादव (24) के साथ नौवे विकेट के लिये 35 रन जोड़े ।