×

IND A vs SA A, Day-3: जलज सक्‍सेना, नदीम की शानदार गेंदबाजी से जीत की दहलीज पर भारत

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ए के नौ विकेट गिर चुके हैं। उनके पास महज 40 रन की बढ़त है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 11, 2019 8:21 PM IST

भारत ए बारिश से प्रभावित पहले अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण ए के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंच गया है।

रात को हुई बारिश और मैदान गीला होने के कारण बुधवार को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में केवल 20 ओवर का खेल हो पाया। भारत ए ने इस दौरान पांच विकेट हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर दूसरी पारी में नौ विकेट पर 179 रन कर दिया।

पढ़ें:- ‘भारत के खिलाफ हमारे पास अच्छा कप्तान और अच्छी टीम’

दक्षिण अफ्रीका ए को सिर्फ 40 रन की बढ़त हासिल है और उसका एक विकेट बचा है। भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के पहले पारी के 164 रन के जवाब में 303 रन बनाए थे।

भारत ए ने आज हुए 20 ओवर के खेल का पूरा फायदा उठाया। स्पिनर शाहबाज नदीम (17 रन पर तीन विकेट) और जलज सक्सेना (22 रन पर दो विकेट) ने मेहमान टीम को झटके दिए।

कल के नाबाद बल्लेबाजों हेनरिक क्लासेन (48) और वियान मुल्डर (46) ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए दक्षिण अफ्रीका ए को बढ़त दिलाई। दोनों ने 18 ओवर में 74 रन की साझेदारी की। मुल्डर ने इस दौरान छह चौके और एक छक्का मारा। क्लासेन ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए रन जुटाए।

पढ़ें:- भाई के तलाक के बाद पत्‍नी ने युवराज सहित पूरे परिवार के खिलाफ दर्ज केस लिया वापस

रिकी भुई ने हालांकि मुल्डर को रन आउट करके भारत को वापसी कराई। सक्सेना ने इसके बाद डेन पीट (01) को पवेलियन भेजा जबकि नदीम ने मार्को जेनसन (00) को आउट किया।

TRENDING NOW

क्लासेन का धैर्य भी इसके बाद जवाब दे गया और वह सक्सेना की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे। खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया उस समय लूथो सिपामला (नाबाद 05) और लुंगी एनगिडी (नाबाद शून्य) क्रीज पर डटे हुए थे।