×

Champions Trophy 2025: लगातार 11 हार... इतना अनलकी बना भारत, 15 महीने से नहीं जीत पाया है टॉस!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंतो ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया. भारतीय कप्तान टॉस...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 20, 2025 2:44 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंतो ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया. भारतीय कप्तान टॉस हारे. और इसके साथ ही भारत कते नाम वनडे इंटरनेशनल में एक अनलकी सा रिकॉर्ड जुड़ गया. भारतीय टीम लगातार 11वां टॉस हारी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से शुरू यह इस फॉर्मेट में लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने के रिकॉर्ड की बराबरी है. इससे पहले नीदरलैंड्स की टीम ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार इतने टॉस हारे थे..

कब से शुरू हुआ सिलसिला

भारत के टॉस हारने का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप से शुरू हुआ. इसके बाद भारत साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड से तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज खेला और सभी नौ टॉस हारा. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में उसे टॉस में हार मिली. इससे पहले हुए 10 मैचों में भारत ने पांच जीते हैं और चार हारे हैं. श्रीलंका के खिलाफ एक मैच टाई रहा.

8 मैचों में रोहित कप्तान

भारतीय टीम जो लगातार 11 टॉस हारी है उसमें से 8 में रोहित शर्मा कप्तान थे. सिर्फ तीन जो भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे उसमें केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी.

क्या कहा रोहित ने

टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. रोहित ने कहा, ‘मैं भी पहले फील्डिंग ही करना चाहता था. हम यहां कुछ साल पहले खेले थे और हमें इस बात का अंदाजा है कि गेंद लाइट्स में अच्छी तरह बल्ले पर आती है.’ टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस के सवाल पर रोहित ने कहा, ‘सभी फिट हैं और उम्मीद करते हैं कि सब अच्छी तरह से शुरू हो.’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यहां पीछे मुड़कर देखने का कोई अवसर नहीं है. यहां से हर मैच हमारे लिए अहम बन जाता है. हमने जो पिछला वनडे मैच खेला था उसमें से वरुण चक्रवर्ती नहीं हैं. रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है. और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.’

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

TRENDING NOW

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव