×

भारत से छिन सकती है 2021 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

टैक्स छूट ना मिलने की वजह से आईसीसी भारत से चैंपियंस ट्रॉफी 2021 की मेजबानी छीन सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 10, 2018 4:54 PM IST

भारत में टैक्स में छूट ना मिलने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भारतीय क्रिकेट बोर्ड से चैंपियंस ट्राफी 2021 की मेजबानी का अधिकार वापस ले सकता है। आईसीसी ने इसके आयोजन के लिए ऐसे वैकल्पिक देशों की तलाश भी शुरू कर दी है जहां का टाइम जोन भारत से मिलता जुलता हो। आईसीसी की कल हुई साल की पहली बोर्ड बैठक के बाद इस बात पर चिंता जताई गई की उसके आयोजनों पर भारतीय सरकार टैक्स में छूट नहीं दे रही। हालांकि आईसीसी ने कहा कि वे बीसीसीआई के जरिए सरकार से बातचीत जारी रखेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-4th-odi-visitors-win-the-toss-and-opt-to-bat-first-685173″][/link-to-post]

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘आईसीसी ने चिंता जाहिर की कि उसके और बीसीसीआई की कोशिशों के बाद भी भारत में होने वाले आईसीसी आयोजनों पर सरकार टैक्स छूट नहीं दे रही है। दुनिया में किसी भी बड़े खेल आयोजन पर टैक्स छूट दी जाती है।’’ शीर्ष क्रिकेट निकाय ने कहा कि बीसीसीबाई की मदद से आईसीसी इस मसले को सुलझाने के लिए सरकार से बातचीत कर रही है लेकिन साथ ही ऐसे वैकल्पिक देश की तलाश कर रही है जिसका समय भारत से मिलता जुलता हो।

TRENDING NOW

रिपोर्ट के मुताबिक अगर इस बड़े आयोजन के लिए टैक्स छूट नहीं मिलती है तो आईसीसी को 10 करोड़ डॉलर का नुकसान झेलना पड़ सकता है। पिछले साल दिसंबर में बीसीसीआई ने 2021 में चैंपियंस ट्राफी और 2023 में विश्व कप की मेजबानी की घोषणा की थी।