×

मुंबई टी20- सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए टीम इंडिया को मिला 136 रनों का लक्ष्य

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट-हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 24, 2017 8:34 PM IST

साभार-पीटीआई
साभार-पीटीआई

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे आखिरी टी20 मैच में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर मेहमान टीम को 135 रनों पर रोक दिया। मुंबई की रनों से भरी पिच पर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या जिन्होंने 2-2 विकेट अपने नाम किए। अपना पहला मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला।

भारत ने जीता टॉस
टी20 सीरीज में पहली बार रोहित शर्मा ने सिक्के की बाजी जीती और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। दूसरे ही ओवर में जयदेव उनादकट ने आक्रामक बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को पैवेलियन की राह दिखा दी। तीसरे ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने कुसाल परेरा को 4 रन पर आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। चौथे ओवर में उनादकट ने उपुल थरंगा को आउट कर टीम इंडिया को मैच में फ्रंटफुट पर ला खड़ा किया।

इसके बाद सदीरा समाविक्रमा और असेला गुणारत्ने के बीच 38 रनों की छोटी साझेदारी हुई जिसे हार्दिक पांड्या ने तोड़ दिया। दनुष्का गुनातिलका भी कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। श्रीलंकाई टीम लगातार विकेट गंवाती रही, जिसकी वजह से वो स्कोर बोर्ड पर 135 रन ही लगा सकी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-3rd-t20i-washington-sundar-becomes-youngest-to-appear-for-india-in-t20is-672960″][/link-to-post]

TRENDING NOW

टीम इंडिया की जीत पक्की!
श्रीलंका के कम स्कोर को देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी। दरअसल मुंबई में अकसर रात को ओस पड़ती है जिसकी वजह से बाद में बल्लेबाजी आसान रहती है। आपको बता दें वानखेड़े स्टेडियम में टी20 मैचों में 5 में से 4 बार टीमें लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती हैं जबकि सिर्फ एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।