×

'महान टेस्ट टीम बनने के लिए भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड में मैच जीतने होंगे'

भारतीय टीम न्यूजीलैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच हार चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 29, 2020 5:25 PM IST

भारतीय बल्लेबाजों का न्यूजीलैंड की पिचों पर खराब प्रदर्शन शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी जारी रहा और इसी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को महान टीम बनना है तो उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीतना होगा।

वॉन ने ट्विटर पर लिखा, “न्यूजीलैंड, भारत को सीख दे रही है कि उन परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है जहां गेंद हवा में लहरती है.. अगर भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में जीतना शुरू नहीं करता है तो वो महान टीम नहीं बन सकती।”

मैच के पहले दिन भारतीय टीम 242 रनों पर ढेर हो गई। भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में भी पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के अर्धशतकों का अहम योगदान रहा।

अपने जन्मस्थान में क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं मार्नस लाबुशाने

TRENDING NOW

पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे थे। टीम के कप्तान विराट कोहली का रनों का सूखा बदस्तूर जारी है।