×

भारत बनाम इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज: अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया घोषित

सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 नवंबर से मोहाली में शुरू हो रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 22, 2016 6:06 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 2nd test match live, india vs england 2nd test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live visakhapatnam
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली © IANS

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज कर दिया गया है। बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में एक परिवर्तन किया गया है। गौतम गंभीर जो पहले टेस्ट में असफल रहे थे उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया है वहीं उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को सम्मिलित किया गया है। भारतीय टीम ने सोमवार को इंग्लैंड को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 246 रनों से हरा दिया था और श्रृंखला में 1-0 से बढ़त दर्ज कर ली थी। इसके पहले राजकोट टेस्ट ड्रॉ रहा था। अमित मिश्रा जिन्हें दूसरे टेस्ट में खिलाया नहीं गया था उनको लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 नवंबर से मोहाली में शुरू हो रहा है। सीरीज का चौथा मैच 08 दिसंबर से 12 दिसंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अंतिम और पांचवां टेस्ट 16 से 20 दिसंबर तक एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा।  ये भी पढ़ें: पांच टेस्ट मैच जब 250 से भी ज्यादा रनों से जीती टीम इंडिया

इस सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी जो 15 जनवरी से 22 जनवरी तक खेली जाएगी। वहीं, तीन टी20 मैचों की सीरीज भी 26 जनवरी से 1 फरवरी तक खेली जाएगी। भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 246 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के 405 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 158 रन ही बना सकी और भारत को सीरीज की पहली जीत हासिल हुई। राजकोट में खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। इस मैच में भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में इंग्लैंड को पटखनी देते हुए जीत हासिल की। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली ने दोनों पारियों में सर्वाधिक योगदान देते हुए 167 और 81 का स्कोर बनाया।

मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम को 8 विकेटों की दरकार थी। पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटक लिये। लंच के बाद बाकी के 3 विकेट झटकने में भी भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा वक्त नहीं दिलाया। दूसरी पारी में भारत के लिए अश्विन और जयंत ने 3-3 जबकि जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट चटकाए।

TRENDING NOW

अंतिम तीन टेस्ट मैचों के टीम इंडिया: विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुन नायर, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या।