×

ENG vs IND: जैफ्री बॉयकॉट ने खोली 2 इंग्लिश बल्लेबाजों की पोल, कहा भारत के खिलाफ...

लंदन: जैक क्रॉली और ओली पोप ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी लगाई. और इसके बाद यह कहा जाने लगा कि इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज अपनी तकनीकी समस्याओं से उबर चुके हैं. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैफ्री बॉयकॉट की राय अलग है. अपने जमाने के मशहूर बल्लेबाज को लगता है कि इन दोनों...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 28, 2025 4:05 PM IST

लंदन: जैक क्रॉली और ओली पोप ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी लगाई. और इसके बाद यह कहा जाने लगा कि इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज अपनी तकनीकी समस्याओं से उबर चुके हैं. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैफ्री बॉयकॉट की राय अलग है. अपने जमाने के मशहूर बल्लेबाज को लगता है कि इन दोनों बल्लेबाजों की असली चुनौती भारत के खिलाफ अगले महीने से होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. बॉयकॉट नहीं मानते कि ये इंग्लिश बल्लेबाज अपनी ‘तकनीकी और मानसिक समस्याओं’ से पार पा चुके हैं.

क्रॉली के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल रहे हैं. न्यूजीलैंड में वे संघर्ष करते रहे. उनके बल्ले से वहां रन ही नहीं निकले. वह सिर्फ नौ के औसत से रन बना पाए. कमाल की बात यह रही कि वह सभी छह पारियों में पेसर मैट हेनरी का शिकार हुए.

पोप के लिए भी 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा. हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 196 रन की शानदार पारी खेलने के बाद उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा.

बॉयकॉट ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘हम अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि क्रॉली और पोप ने अपनी तकनीकी और मानसिक समस्याओं को सुलझा लिया है, जो उनके करियर को प्रभावित कर रही थीं, क्योंकि जिम्बाब्वे की गेंदबाजी बहुत औसत दर्जे की थी.’

इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों क्रॉली, बेन डकेट और पोप ने शतक लगाए, जिससे मेजबान टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पारी छह विकेट पर 565 रन बनाकर समाप्त घोषित की. इंग्लैंड ने यह एकमात्र टेस्ट मैच पारी और 45 रन से जीता था.

बॉयकॉट ने कहा, ‘वे मध्यम गति के गेंदबाज थे, जो क्रॉली और पोप की बल्लेबाजी में किसी भी तरह की खामी को उजागर करने के लिए पर्याप्त अच्छे नहीं थे. हमें भारत के खिलाफ सीरीज तक इंतजार करना होगा, ताकि यह देखा जा सके कि बेहतर गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में कोई सुधार हुआ है या नहीं. यह उनके लिए असली परीक्षा होगी और इससे हम बेहतर आकलन कर सकते हैं कि वह अभी किस स्थिति में हैं.’

TRENDING NOW

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड को इसके बाद एशेज श्रृंखला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसका पहला मैच 21 नवंबर को शुरू होगा.