×

IND v ENG: आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. विराट कोहली पूरी सीरीज से हट गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 10, 2024 12:18 PM IST

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है जबकि विराट कोहली पूरी सीरीज से हट गए हैं. विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. यानी कोहली पहले 2 टेस्ट मैच की तरह आखिरी के 3 मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बोर्ड ने कहा कि वह कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करते हैं. कोहली इस समय पारिवारिक कारणों से विदेश में हैं. श्रेयस अय्यर भी बाकी के मैचों से बाहर हो गए हैं. अय्यर चोटिल हैं.

बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को रिलीज कर दिया गया है क्योंकि जडेजा की वापसी हो गयी है जबकि आवेश खान की जगह मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. बोर्ड ने आगे कहा कि रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल की भागीदारी फिटनेस पर निर्भर करेगी. स्पिन डिपार्टमेंट में वाशिंगटन सुंदर को भी जगह दी गई है. इस टीम में इशान किशन का नाम भी नहीं हैं. 17 सदस्यीय टीम में एकमात्र नया चेहरा बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप हैं, जिन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट और हाल ही में भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है.

आकाश दीप को मिला मौका

आकाश दीप बिहार के रहने वाले हैं और इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशल सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह बना चुके हैं. हालांकि उन्हें अब तक डेब्यू करने का मौक नहीं मिला है. आकाश दीप नई और पुरानी दोनों ही गेंदों से ही स्विंग कराने में माहिर हैं. IPL में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा हैं. पिछले साल चीन में हुए हांगझोउ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे थे.

आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरा टेस्ट का आगाज 15 फरवरी को राजकोट में होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में शुरू होगा. टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत के साथ शानदार वापसी की.