×

13 जुलाई से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा; देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 7, 2021 6:44 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 13 से 25 जुलाई के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। प्रसारणकर्ता सोनी ने सोमवार को ये घोषणा की।

भारतीय चयनकर्ताओं के सीमित ओवरों की सीरीज के इस दौरे के लिए टीम में कई उदीयमान खिलाड़ियों को जगह देने की उम्मीद हैं जबकि शिखर धवन और हार्दिक पाड्या टीम इंडिया की कप्तानी की दौड़ में हैं। अगरल श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हो जाते हैं जो वो कप्तानी के लिए विकल्प के लिए बोर्ड का पहला विकल्प होंगे

सोनी स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की घोषणा की। चैनल ने कार्यक्रम के साथ ट्वीट किया, ‘‘भारत की लहरें श्रीलंका के तट से टकराएंगी।’’

तीन वनडे मैच 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 21, 23 और 25 जुलाई को होंगे। मैचों के वेन्यू की घोषणा भी नहीं की गई है।

ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब भारत की दो टीमें एक ही समय दो अलग देशों में खेल रही हों। विराट कोहली की अगुआई वाली टेस्ट टीम इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी कर रही होगी। बीसीसीआई कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एक युवा टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजेगी।

TRENDING NOW

टेस्ट टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पहले ही ब्रिटेन पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चार अगस्त से शुरू होगी।