×

India Tour Of Australia: क्वारंटीन को लेकर BCCI क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग की शरण में

क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग से वनडे सीरीज से पहले क्वारंटीन अवधि और संभावित एक अभ्यास मैच को लेकर सवाल पूछे गए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - October 10, 2020 2:11 PM IST

भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम का क्वींसलैंड में 14 दिन तक क्वारंटीन में रहने का कार्यक्रम है और क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे संकेत दिए हैं कि भारतीय टीम के अनिवार्य क्वारंटीन प्रोटोकॉल में छूट मिल सकती है।

क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा है कि क्वारंटीन पर विचार करने के लिए उसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) से एक आवदेन मिला है।

14 दिन के क्वारंटीन अवधि में रियायत चाहता है भारतीय बोर्ड 

ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई अपने इस आवेदन के जरिए 14 दिन के क्वारंटीन अवधि में रियायत चाहता है। भारतीय टीम अगर 14 दिन के क्वारंटीन में रहती है तो वह सीमित ओवरों की सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलने में असमर्थ रहेगी। संभावित कार्यक्रम के अनुसार, भारत को 14 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है।

कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में ‘चुटकी फ्लिपर’ पर काम कर रहे हैं रवि बिश्नोई

प्रवक्ता ने आईएएनएस के सवाल के जवाब में कहा, ‘क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से प्राप्त एक आवेदन की समीक्षा कर रहा है। इस पर आगे बढ़ने के रूप में हम टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।’

क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग से वनडे सीरीज से पहले क्वारंटीन अवधि और संभावित एक अभ्यास मैच को लेकर सवाल पूछे गए थे। हालांकि, प्रवक्ता ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस साल के आखिर में भारत के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

आईपीएल के बाद भारतीय टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा

10 नवंबर को आईपीएल-13 के समाप्त होने के बाद भारत का पहला दौरा आस्ट्रेलिया का दौरा होगा। उस दौरे पर भारतीय टीम को 25 नवंबर से 19 जनवरी 2021 तक तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

नियमों के मुताबिक, बाहर से आने वाले लोगों को क्वींसलैंड में 14 दिन तक अनिवार्य रूप से क्वारंटीन में रहना पड़ता है। इसका मतलब है कि वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम अपना अभ्यास मैच नहीं खेल पाएगी।

IPL 2020 Points Table: 15 विकेट के साथ पेसर रबाडा टॉप पर बरकरार, केएल राहुल के पास है ऑरेंज कैप

ऐसा माना जा रहा है कि क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग आम लोगों की तुलना में एलीट स्पोर्ट्स को थोड़ा अलग नजरिए से देख सकता है। अगर ऐसा होता है तो अभ्यास मैच को भारत के कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन एक मानक संचालन प्रक्रिया के साथ, जैसा कि इन दिनों खेल की दुनिया में देखने को मिल रहा है।

एलीट वर्ग के खिलाड़ियों की तुलना में, क्वींसलैंड सरकार ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आने वाले सामान्य सदस्यों के लिए सख्त सीमा प्रतिबंध लगा दिए हैं।

TRENDING NOW

क्वींसलैंड सरकार की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, ‘प्रतिबंध का मतलब है कि पिछले 14 दिनों के भीतर एक कोविड-19 हॉटस्पॉट में रहने वाले लोग हमारी सीमा से दूर हो जाएंगे। यह उन सभी पर लागू होता है जो पिछले 14 में एक कोविड-19 हॉटस्पॉट में रहे हैं।’