×

IPL 2020 Points Table: 15 विकेट के साथ पेसर रबाडा टॉप पर बरकरार, केएल राहुल के पास है ऑरेंज कैप

पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल के अब छह मैचों में 313 रन है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 10, 2020 12:32 PM IST

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से हर से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। दिल्ली की ओर से रखे गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 138 रन पर ढेर हो गई।

हमने सोचा स्कोर कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा काम किया : अय्यर

आईपीएल-13 के 23वें मैच के समापन के बाद औरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास ही है और पर्पल कैप पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज रबाडा के पास है।

रबाडा ने राजस्थान के खिलाफ 3.4 ओवरों की गेंदबाजी में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस सीजन में अब तक उनके 15 विकेट हो गए हैं। उनके बाद मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने छह मैचों में अब तक 11 विकेट लिए हैं। बुमराह के टीम साथी छह मैचों में 10 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर है।

हम पूरे 40 ओवर अच्छा नहीं खेले: कप्तान स्टीव स्मिथ

राहुल के अब छह मैचों में 313 रन हो गए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस हैं जिनके नाम छह मैचों में 299 रन हैं। पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 281 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

TRENDING NOW

टीम अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई है। उसके छह मैचों से 10 अंक हो गए हैं। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस छह मैचों से आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।