×

उमेश यादव ने पूरा किया विकेटों का 'शतक'

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रहमत शाह को बोल्ड कर यादव ने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 15, 2018 1:20 PM IST

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन अफगानी बल्लेबाज रहमत शाह को आउट कर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए। यादव टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले 22वें भारतीय हैं। वहीं कपिल देव (434), जहीर खान (311), जवागल श्रीनाथ (236), ईशांत शर्मा (235), मोहम्मद शमी (110), करसन गावरी (109), इरफान पठान (100) के बाद ऐसा करने वाले आठवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उमेश ने कुल 37 टेस्ट मैचों की 71 पारियों के बाद 100 का आंकड़ा पार किया है। वो पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान के साथ सबसे ज्यादा मैचों में 100 विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-afghanistan-one-off-test-day-2-in-bengaluru-afghanistan-inning-720206″][/link-to-post]

474 के स्कोर पर टीम इंडिया को रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा और उमेश यादव की घातक गेंदो का सामना करना पड़ा। नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर यादव ने रहमत शाह को उछाल से चकमा दिया और एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसी के साथ यादव के नाम के आगे 100 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा जुड़ गया।

TRENDING NOW

बैंगलोर टेस्ट के दूसरे दिन यादव ने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया। यादव ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 21 गेंदो पर 26 रनों की शानदार पारी खेली थी।