×

IND vs AFG: रन आउट होने पर हुई थी खीझ, गुस्से और मैच पर क्या बोले Rohit Sharma

मोहाली: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. गुरुवार को मोहाली में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत के सामने 159 रन का लक्ष्य था. इसे उसने 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी....

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 12, 2024 9:26 AM IST

मोहाली: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. गुरुवार को मोहाली में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत के सामने 159 रन का लक्ष्य था. इसे उसने 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कप्तान रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए थे. शुभमन गिल के साथ हुई कन्फ्यूजन के चलते रोहित खाता खोले बिना आउट हुए. इसके बाद वह काफी गुस्से में भी थे (Rohit Sharma Angry on Gill). रोहित 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद अपना पहला टी20 इंटरनेशनल खेल रहे थे. रोहित ने मैच के बाद अपने गुस्से और टीम के खेल पर बात की.

Rohit Sharma ने कहा Shubman Gill ने खेली तेज और उपयोगी पारी

रोहित ने कहा, ‘सच कहूं, तो ऐसा होता रहता है. जब ऐसा होता है तो आपको बुरा लगता है. खीझ होती है. आप क्रीज पर रहना चाहते हैं. अपनी टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं. मैं चाहता था कि गिल (शुभमन) आगे खेलता रहे. उसने अच्छी पारी खेली पर आउट हो गया. सब कुछ आपके हिसाब से नहीं होता. हम मैच जीत गए, यह अधिक महत्त्वपूर्ण है. इस मैच से हमारे लिए बहुत कुछ सकारात्मक निकला है. शिवम दूबे और जितेश ने जिस तरह से बल्लेबाजी की. तिलक भी और फिर रिंकू भी अच्छी फॉर्म में है.’

TRENDING NOW

ठंड पर भी बोले रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Mohali Cold)

बहुत ज्यादा ठंड थी. अब मैं ठीक हूं. जब गेंद आपकी उंगली के अगले हिस्से पर लगती है तो यह सूज जाती है. कुल मिलाकर मैच अच्छा रहा. इस मैच से हमारे लिए काफी कुछ सकारात्मक रहा. खास तौर पर गेंदबाजी में. यहां गेंदबाजी करना आसान नहीं थआ. हमारे स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाजों ने भी अपना काम अच्छे से किया. हम चीजों को अलग तरीके से ट्राय करते रहने की कोशिश जारी रखेंगे. अपने गेंदबाजों को अलग-अलग सिचुएशन में ट्राय करते रहेंगे. जैसा आपने आज देखा. वाशी (वॉशिंगटन सुंदर) ने 19वां ओवर फेंका. हम खुद को उन जगहों पर चुनौती देते रहेंगे जहां हम थोड़े असहज हैं.