×

चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत पहले दिन भारत 250/9

चेतेश्वर पुजारा ने 246 गेंदो पर 123 रनों की पीरा खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 6, 2018 1:17 PM IST

एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। कंगारू टीम ने दिन के पहले दोनों सेशन पर कब्जा किया। चेतेश्वर पुजारा (123) की शतकीय पारी के दम पर भारत ने तीसरे सेशन में वापसी की। पैट कमिंस के शानदार थ्रो की वजह से पुजारा रन आउट हो गए और नाबाद नहीं जा सके। भारत ने स्टंप तक 9 विकेट पर 250 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शमी (6) क्रीज पर टिके हुए हैं।


टी ब्रेक से वापस आने के बाद पुजारा ने अपनी पारी आगे बढ़ाई और 59वें ओवर में 153 गेंदो में अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। 69वें ओवर तक अश्विन और पुजारा की साझेदारी 50 का आंकड़ा भी पार कर गई।

62 रनों की इस साझेदारी को 74वें ओवर में पैट कमिंस ने तोड़ा। ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने अश्विन को अतिरिक्त उछाल से चकमा दिया और स्लिप पर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अच्छा कैच पकड़ा। भारत ने 189 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट खो दिया।

81वें ओवर में मिशेल स्टार्क के गेंद पर इशांत शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया। हालांकि इशांत ने डीआरएस का इस्तेमाल कर फैसले को बदल दिया। 82वें ओवर में स्टार्क ने भारत को आठवां झटका दिया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को गति से चकमा देकर बोल्ड किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्की गहमा-गहमी हुई। इशांत 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

85वें ओवर में मिशेल स्टार्क की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर पुजारा ने 231 गेंदो पर अपना 16वां टेस्ट शतक पूरा किया। शतक बनाकर खेल रहे पुजारा दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद नहीं लौट सके। 88वें ओर में जोश हेजलवुड की पांचवीं गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश में पैट कमिंस के शानदार थ्रो की वजह से पुजारा 123 पर रन आउट हो गए।


टी रिपोर्ट: लंच से वापस आते ही रोहित शर्मा ने पारी को अपने कंधो पर उठा लिया। रोहित ने लंच के बाद 33वें ओवर तक पुजारा ने एक भी गेंद नहीं खेली और दूसरे छोर पर रहे। रोहित ने कमिंस के खिलाफ चौके-छक्के भी लगाए।

38वें ओवर में नाथन लॉयन ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पांचवां झटा दिया। तेज गेंदबाजों के खिलाफ छक्के लगा रहे रोहित के लिए पेन स्पिन गेंदबाज को अटैक में लाए और रणनीति कामयाब हुई। ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रोहित मार्कस हैरिस को कैच थमा बैठे।

रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए रिषभ पंत भी कुछ उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जैसा रोहित कर रहे थे। हर गेंद पर बल्ले का किनारा लग रहा है और मौके बन रहे हैं। अगर भारत को यहां से साझेदारी बनानी है तो, पंत को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों, खासकर मिशेल स्टार्क के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी स्टाइल बदलनी होगी।

50वें ओवर में लॉयन ने भारत को छठां झटका दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर रिषभ पंत कप्तान पेन के हाथों कैच आउट हुए। अंपायर ने फैसला लेने में थोड़ी देर की लेकिन आखिरी में आउट का इशारा किया और पंत पवेलियन की ओर चल पड़े। पंत के खिलाफ राउंड द विकेट आने की रणनीति सफल रही।


मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहले सत्र की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 56 रन ही बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा (11) और रोहित शर्मा (15) नाबाद हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लोकेश राहुल (2), मुरली विजय (11), कप्तान विराट कोहली (3) और अ्जिंक्य रहाणे (13) रूप में अपने चार विकेट गंवा दिए।

सलामी बल्लेबाज राहुल को जोश हेजलवुड ने दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। वह एरॉन फिंच के हाथों लपके गए। इसके बाद, मिशेल स्टॉर्क ने 15 के स्कोर पर विजय को विकेट के पीछे खड़े कप्तान टिम पेन के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया।

विजये के आउट होने के बाद पुजारा का साथ देने आए कप्तान कोहली भी अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सके। कोहली को पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। वह उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए। 19 के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने तीन अहम बल्लेबाजों को गंवा दिया।

पुजारा ने अजिंक्य रहाणे (13) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 22 रन ही जोड़े थे कि हेजलवुड ने इस साझेदारी को मजबूत होने से पहले ही तोड़ दिया। उन्होंने 41 के स्कोर पर रहाणे को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद, पुजारा ने शर्मा के साथ भोजनकाल का तक बिना कोई और नुकसान किए 15 रन जोड़कर टीम को 56 के स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हेजलवुड ने दो विकेट लिए, वहीं स्टॉर्क और कमिंस को एक-एक सफलता मिली।

एडिलेड ओवल मैदान पहले मैच की मेजबानी कर रहा है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका बताया जा रहा है। बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद पहली बार आस्ट्रेलिया की टीम अपने घर पर टेस्ट खेलने उतरने वाली है। भारत ने अपने पिछले दोनों विदेशी दौरों पर-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में मात खाई है। दूसरी तरफ आस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक बड़े बदलाव से जूझ रहा है। ऐसे में इस सीरीज में दोनों टीमों का बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है।

टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोस हेजलवुड।