×

नागपुर वनडे: दो बदलाव के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया, मार्श-लियोन की वापसी

भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। ऑस्ट्रेलिया दो बदलावों के साथ उतरी है। शॉन मार्श और नाथन लियोन को एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडॉर्फ की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 5, 2019 1:44 PM IST

विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। ऑस्ट्रेलिया दो बदलावों के साथ उतरी है। शॉन मार्श और नाथन लियोन को एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

पढ़ें: भारत -ऑस्ट्रेलिया नागपुर वनडे मैच लाइव स्कोर

टॉस के वक्त ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने कहा, हमें पिच के थोड़ा स्पिनर होने की उम्मीद है और जब लाइट ऑन हो तो यह बेहतर खेल दिखाए। पिछले मुकाबले में हमने अच्छा नहीं खेला और धोनी- जाधव ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में थोड़ी और बेहतर होने से मदद मिलेगी। टीम में दो बदलाव किए गए हैं मार्श और लियोन की वापसी हुई है। हम दो स्पिनर्स के साथ खेल रहे हैं तो टर्नर और बेहरेनडोर्फ बाहर हैं।

विराट कोहली का कहना था, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, शाम में ओस नहीं होगा और काफी हद तक यह ड्राई सरफेस है। यह वैसा नहीं है जैसा आमतौर पर यहां होता है पर ज्यादा बाउंस की उम्मीद नहीं है। उम्मीद है जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच बिगड़ती जाएगी। हमारी टीम वही है।

 

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, नाथन लियोन।