×

टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी, घायल हुए दो ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन एरोन फिंच उंगली पर चोट लगने के बाद रिटायर हर्ट हो गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 16, 2018 1:22 PM IST

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को पर्थ की पिच के असमान उछाल का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत करने आए मार्कस हैरिस और एरोन फिंच को उछाल भरी पिच पर नई गेंद के साथ आग उगल रहे भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करना पड़ा, जो उनके लिए घातक साबित हुआ।

हैरिस के हेलमेट पर लगी गेंद

मेजबान टीम की पारी के आठवें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक घातक बाउंसर गेंद सीधा मार्कस हैरिस के हेलमेट पर जाकर लगी। गेंद सिर पर लगते ही बल्लेबाज जमीन पर गिर गए। ऑस्ट्रेलियाई फीजियो तुरंत मैदान पर आए और उनकी जांच की। जिसके बाद हैरिस ने अपना हेलमेट भी बदल दिया। गौरतलब है कि 20 रन बनाकर हैरिस बुमराह के ओवर में ही बोल्ड हुए।

उंगली पर चोट लगने के बाद रिटायर हर्ट हुए फिंच हेलमेट पर गेंद लगने के बावजूद भी हैरिस क्रीज पर टिके रहे लेकिन फिंच के लिए मामला और भी गंभीर रहा। 13वें ओवर में मोहम्मद शमी की की पहली गेंद एरोन फिंच के दाएं हाथ की उंगली पर लगी। जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे और फीजियो को मैदान पर बुलाया गया। थोड़ी देर के बाद फिंच मैदान से बाहर चले गए और टी का ऐलान कर दिया गया। हालांकि जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे से सूचना आ गई कि फिंच उंगली के एक्स-रे के लिए अस्पताल जाएंगे और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।