×

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास में रुकावट बन सकता है लॉकडाउन

भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, एक टेस्ट और तीन टी20 मैचो की सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 21, 2021 7:34 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग क्रिकेट सीजन शुरू होने से पहले कोविड-19 के बारे में ज्यादा नहीं सोच रही हैं और उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ अगले माह होने वाली सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार होगी।

वेबसाइट क्रिकेइंफो के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स में लॉकडाउन है। सिडनी में अक्टूबर में इसी तरह के हालात रहने की उम्मीद है। कैनबरा, मेलबर्न और डारविन अभी बंद हैं, जिसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दुविधा में डाल दिया है। न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के खिलाड़ियों को दूसरे राज्य में प्रवेश करने के लिए इस महीने के खत्म होने से पहले क्वारंटीन में जाना होगा, जिससे की पहले वनडे के लिए टीम एकसाथ हो सके।

ये मैच 19 सितंबर को सिडनी में होना है। तीन मैचों की टी20 सीरीज अक्टूबर के शुरूआत में खेली जाएगी। यहां तक की मेलबर्न में होने वाला दूसरा और तीसरा वनडे भी रोडब्लॉक्स की परेशानी से जूझ सकते हैं, क्योंकि इसके बाद पर्थ में डे नाइट टेस्ट 30 सितंबर से खेला जाएगा। साथ ही बायो सिक्योर रणनीति सरकार की छूट में मददगार साबित हो सकती हैं। टीमों को वैक्सीनेटिड भी होना होगा क्योंकि न्यू साउथ वेल्स से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए वैक्सीनेटिड होना जरूरी है।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया की रणनीति थी कि वो डरविन और ब्रिसबेन में ट्रेनिंग कैंप लगाएगी, लेकिन कोविड आउटब्रेक और बॉर्डर बंद होने के कारण ऐसा नहीं हो सका और टीम की खिलाड़ी अप्रैल में न्यूजीलैंड दौरे के बाद से ही नहीं मिली हैं, जो भी काम है वो जूम पर बातचीत से ही हो रहा है।

लेनिंग ने कहा कि, “अभी कुछ नहीं पता है, हम लंबे समय से मिले नहीं है, अभ्यास नहीं किया है, लेकिन सच कहूं तो हमने इस बारे में बात की है। इस समय अभ्यास सही नहीं है। आपको अपने अनुभव पर फैसला लेना होगा और खुद पर विश्वास करना होगा। ये मुश्किल है लेकिन अभी तक हमने इसका डटकर सामना किया है और इस सीरीज में कुछ अलग नहीं है। जो भी तैयारी हम करेंगे वो काफी होगी।”

TRENDING NOW

भारतीय टीम जब महीने के आखिर में यहां पहुंचेगी तो उन्हें दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना होगा। भारतीय टीम की पांच खिलाड़ी द हंड्रेड में खेली, जिससे उन्हें अच्छा अभ्यास भी मिला। इनमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, जेमिमाह रोड्रिग्वेस, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा शामिल हैं।