@ Screengrab टीम इंडिया भले ही एडिलेड टेस्ट जीत दर्ज की हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में मैच का प्रसारण करने वाले चैनल फॉक्स क्रिकेट ने भारत की जीत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड और नाथन लियोन के बीच 32 रनों की साझेदारी बनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम धीरे-धीरे भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए बस एक विकेट की दरकार थी। पांचवें दिन की शुरुआत हुई तो भारतीय टीम की जीत लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन मैंच अंत में काफी रोमांचक हो गया।
पढ़े – पहले से पता था कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों से क्या उम्मीद करनी है: चेतेश्वर पुजारा
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के 120वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का विकेट निकाला। गेंद बल्ले का भारी किनारा लेने के बाद दूसरी स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में चली गई। अंपायर ने इसे आउट करार दिया। विकेट मिलने के साथ ही टीम इंडिया एडिलेड के मैदान पर 15 साल बाद जीत का जश्न मनाने लगी।
पढ़े – एडिलेड में रिषभ पंत ने की पैट कमिंस की स्लेजिंग, वायरल हुआ वीडियो
मैच खत्म होने के बाद प्रसारण करने वाले चैनल फॉक्स क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस विकेट से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद गेंद जमीन पर लगी है। फॉक्स क्रिकेट ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, “क्या मैच की आखिरी विकेट स्पष्ट है। जरा नए एंगल से इसे देखें।”
देखें वीडियो –