×

'हार्दिक पांड्या की मौजूदगी से बनने वाला संतुलन टीम के लिए जरूरी'

धवन ने खलील अहमद और मोहम्‍मद सिराज दोनों ही युवा तेज गेंदबाजों का बचाव किया लेकिन कहा कि संतुलन के लिए टीम में ऑलराउंडर का होना जरूरी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 17, 2019 2:21 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को कहा कि निलंबित ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मौजूदगी टीम के संतुलन के लिए बेहद जरूरी है।

पढ़ें: केरल पहली बार रणजी सेमीफाइनल में, गुजरात पर दर्ज की 123 रन की बड़ी जीत

धवन ने इस बात से इनकार किया कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में 5चवें गेंदबाज की कमी महसूस कर रही है।

पढ़ें: ‘माही भाई की बल्लेबाजी से बाकी बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलता है’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पहले दो मैचों में खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के नाकाम रहने से टीम संयोजन में बदलाव लाजमी है।

‘टीम इंडिया को खल रही हार्दिक पांड्या की कमी’

धवन ने दोनों युवा तेज गेंदबाजों का बचाव किया लेकिन कहा कि संतुलन के लिए टीम में ऑलराउंडर का होना जरूरी है। भारत को पांड्या की कमी खल रही है जो एक टीवी शो पर अश्लील बयानबाजी के बाद से निलंबित हैं।

धवन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हार्दिक के होने से जो संतुलन बनता है, वह काफी अहम है।’

धवन बोले- ‘गोल्डन आर्म’ हैं केदार जाधव

शिखर धवन ने कहा, ‘केदार जाधव के खेलने पर भी उनकी ऑफ स्पिन के ओवर काफी अहम होंगे। मैं कहूंगा कि वह हमारा ‘गोल्डन आर्म’ है और हमेशा विकेट लेते हैं। उन्‍होंने अक्सर बड़ी साझेदारियां तोड़ी है। टेस्ट और वनडे दोनों में ऑलराउंडर काफी अहम होते हैं।’

‘खलील और सिराज समय के साथ परिपक्‍व हो जाएंगे’

खलील अहमद और मोहम्‍मद सिराज के बारे में शिखर धवन ने कहा कि वे अनुभव के साथ निखरेंगे। बकौल शिखर, ‘उनकी गेंदबाजी को लेकर कोई चिंता नहीं है। वे अभी नए हैं और अनुभव के साथ सीखेंगे। हमें उनका साथ देना है ताकि वे अपनी गलतियों से सबक लेकर परिपक्व बनें।’

धवन ने कहा कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज भी जीतकर इतिहास रचना चाहती है।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)