×

ब्रिसबेन टी-20 में 55 रन लुटाने पर हार्दिक ने उड़ाया था मेरा मजाक: क्रुणाल पांड्या

ब्रिसबेन टी-20 में फ्लॉप रहे क्रुणाल पांड्या सिडनी में खेले गए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 26, 2018 3:24 PM IST

सिडनी टी-20 मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने खुलासा किया कि पहले टी-20 मुकाबले में फ्लॉप रहने पर भाई हार्दिक पांड्या ने उनका काफी मजाक बनाया था।

भारत ऑर ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज में क्रुणाल को मौका मिला। ब्रिसबेन में खेले गए सीरीज के पहले ही मैच में क्रुणाल ने अपने चार ओवरों में 55 रन लुटा दिए थे। वो विरोधी टीम का एक भी विकेट निकाल पाने में सफल नहीं हो पाए। ऐसे में बल्‍लेबाजी के दौरान भी फ्लॉप होने के कारण क्रुणाल पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

सिडनी टी-20 में क्रुणाल ने अपने चार ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट निकाले, जिसकी मदद से भारत को मैच में जीत मिली। क्रुणाल ने मैच के बाद कहा, “मैं और हार्दिक अमूमन क्रिकेट को लेकर आपस में बात नहीं करते हैं। मैंने गेंदबाजी के दौरान 55 रन लुटा दिए तो हार्दिक ने मेरा काफी मजाक उड़ाया। मैं भी उसके खराब प्रदर्शन का मजाक उड़ाया करता हूं।”

TRENDING NOW

क्रुणाल ने कहा, “ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर ये मेरा पहला मुकाबला था। जब भी आप ऑस्‍ट्रेलिया में खेलते हो तो आपके लिए ये आसान नहीं होता। ऐसे में यहां पहले ही मैच में 55 रन लुटाकर मेरे लिए चीजें और भी मुश्किल हो गई। वहां से वापसी करना आसान नहीं था, लेकिन इसके बावजूद मुझे खुद का मनोबल बनाए रखने में थोड़ा वक्‍त लगा।”